Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देहरादून में बिजली कटौती: आज से कई इलाकों में आपूर्ति बाधित, ऊर्जा निगम ने शटडाउन शेड्यूल जारी किया

    Updated: Mon, 21 Jul 2025 09:48 AM (IST)

    देहरादून शहर में बिजली लाइनों की मरम्मत और टेस्टिंग के कारण आज से कुछ दिनों तक बिजली कटौती रहेगी। ऊर्जा निगम ने शटडाउन शेड्यूल जारी किया है। 25 जुलाई तक विभिन्न क्षेत्रों में 11 केवी लाइनों की मरम्मत के कारण बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की गई है और जानकारी के लिए टोल-फ्री नंबर दिए गए हैं।

    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। शहर के कई प्रमुख बिजली घरों में विद्युत लाइन मरम्मत और टेस्टिंग कार्यों के लिए आज से अगले कुछ दिन शटडाउन लिया जाएगा। जिसके चलते कुछ घंटों से लेकर कई पूरे दिन बिजली गुल रह सकती है। ऊर्जा निगम की ओर से शटडाउन का शेड्यूल जारी किया गया है और उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऊर्जा निगम की ओर से आज से 25 जुलाई तक देहरादून के विभिन्न क्षेत्रों में आवश्यक विद्युत कार्यों के चलते बिजली आपूर्ति बाधित रहने की सूचना दी गई है। विद्युत वितरण खंड की सूचना के अनुसार यह कटौती 11 केवी लाइनों की मरम्मत, केबल परिवर्तन और टेस्टिंग जैसे कार्यों के लिए की जा रही है।

    सुबह दस से दोपहर तक बाधित रहेगी बिजली

    उपसंस्थान 33/11 केवी आराघर के हॉस्टल विहार फीडर में आज सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक बिजली बाधित रहेगी। जिससे विधायक हास्टल, आफिसर्स कालोनी, आसपास रेसकोर्स क्षेत्र प्रभावित होंगे। 22 जुलाई को सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक हरिद्वार रोड फीडर से जुड़े चंदर नगर, रेसकोर्स आदि क्षेत्रों में सुबह 10 से दोपहर बाद तीन बजे तक आपूर्ति बाधित रहेगी।

    पटेल रोड उपसंस्थान के रेसकोर्स फीडर से जुड़े पुलिस लाइन व अन्य आसपास के क्षेत्र में 25 जुलाई को सुबह 10 बजे से दोपहर बाद तीन बजे तक शटडाउन रहेगा।

    पांच बजे तक का शटडाउन लिया जाएगा

    इसके अलावा 33/11 केवी गणेशपुर उपसंस्थान विद्युत वितरण उपखंड मोहनपुर के तहत भी आज सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक शटडाउन लिया जाएगा। जिस पर नया गांव फीडर के तहत नया गांव, रतनपुर, सिंघनीवाला, शेरपुर, परवल क्षेत्र बड़ोवाला फीडर से जुड़े गणेशपुर, भुड्डी, झीवरहेडी़, बड़ोवाला और हरभजवाला फीडर से जुड़े तुंतोवाला, मेहूंवाला, पित्थुवाला व सेवली आदि क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।

    उपभाेक्ता टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर सकते हैं

    ऊर्जा निगम ने उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि वे इन निर्धारित तिथियों में बिजली कटौती के दृष्टिगत अपनी वैकल्पिक व्यवस्था कर लें और निगम के कार्य में सहयोग करें। बिजली से जुड़ी जानकारी या शिकायत के लिए उपभोक्ता टोल फ्री नंबर 18001804185 या 1912 पर संपर्क कर सकते हैं।

    ये भी पढ़ेंः मुरादाबाद में ऊर्जा मंत्री के कार्यक्रम में बिजली गुल, मुख्य अभियंता समेत पांच निलंबित