Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Power Cut: विकासनगर में बिजली कटौती, इन इलाकों में आज से 20 सितंबर तक आपूर्ति रहेगी ठप

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 03:32 PM (IST)

    UPCL | उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड ने विकासनगर खंड में 8 से 20 सितंबर तक बिजली कटौती का शेड्यूल जारी किया है। विभिन्न फीडरों पर बेयर कंडक्टरों को बदलने का काम होगा। कटापत्थर एनफील्ड बरोटीवाला और नगर पालिका फीडर से जुड़े क्षेत्रों में अलग-अलग दिनों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। उपभोक्ताओं को कटौती के कारण परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

    Hero Image
    आज से 20 तक प्रभावित है बिजली आपूर्ति।

    जागरण संवाददाता, विकासनगर। उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड ने विद्युत वितरण खंड विकासनगर से जुड़े फीडरों से अलग अलग दिनों में बिजली आपूर्ति बाधित रखने का शेडयूल जारी किया है। जिसके चलते आठ सितंबर से 20 सितंबर तक अलग अलग फीडरों में बेयर कंडक्टर से ट्रिपल एसी कंडक्टर में बदलने का कार्य शुरू होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आठ सितंबर को कटापत्थर डाकपत्थर शिवपुरी जमुना खादर फीडर से आपूर्ति बंद रहने पर लाईन जीवनगढ़, मेहूंवाला खालसा, तेलपुर, अंबाडी, डाक्टरगंज, शिवपुरी, जमुना खादर, बाड़वाला, राजावाला, कटापत्थर, तौलीभूड़, मर्दसु, मटोगी आदि क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को परेशानियां झेलनी पड़ेगी।

    नौ सितंबर को एनफील्ड फीडर से आपूर्ति बंद होने पर बुलाकीवाला, दिनकर विहार, कोठियाल रोड, भोजावाला, बदामावाला, पश्चिमीवाला क्षेत्र के उपभोक्ताओं की परेशानियां बढ़नी तय है।

    10 सितंबर को बरोटीवाला फीडर बंद रहने से बरोटीवाला, भीमावाला, महाटण्डेल, लक्ष्मीपुर, जामनखाता आदि क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। 11 सितंबर को कटापत्थर डाकपत्थर शिवपुरी जमुना खादर फीडर, 12 सितंबर को एनफील्ड फीडर से आपूर्ति बंद रहेगी।

    यह भी पढ़ें- घरेलू विद्युत उपभोक्ता को लगा स्मार्ट मीटर का झटका, एक माह का बिल आया 52.58 लाख रुपये, अब लगा रहे कार्यालयों के चक्कर

    13 सितंबर को नगर पालिका फीडर बंद रहने से अस्पताल रोड, कोतवाली रोड क्षेत्र की आपूर्ति ठप रहेगी। 14 सितंबर को बरोटीवाला फीडर, 17 सितंबर को कटापत्थर डाकपत्थर शिवपुरी जमुना खादर फीडर, 18 सितंबर को एनफील्ड फीडर से बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।

    19 सितंबर को बरोटीवाला व भीमावाला फीडरों से बरोटीवाला, भीमावाला, महाटंडेल, लक्ष्मीपुर, जामनखाता, अजीतनगर, बाबूगढ़ क्षेत्र की आपूर्ति ठप रहेगी। 20 सितंबर को नगर पालिका फीडर बंद रहेगा।

    अधिशासी अभियंता अमित सक्सेना के अनुसार विद्युत उपसंस्थान विकासनगर से पोषित 11 केवी फीडरों में बेयर कंडक्टर से ट्रिपल एसी कंडक्टर में बदलने का कार्य कराए जाने से फीडरों की विद्युत आपूर्ति अलग अलग फीडरों की आपूर्ति बाधित रहेगी।

    comedy show banner
    comedy show banner