Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PMGSY: उत्तराखंड के 2645 गांवों के लिए बनेगी 9500 किलोमीटर सड़क, इंटरनेट कनेक्टिविटी को प्राथमिकता

    Updated: Sat, 12 Jul 2025 09:22 AM (IST)

    उत्तराखंड में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-4 के तहत 2645 गांवों को सड़कों से जोड़ने का लक्ष्य है। मुख्य सचिव ने सड़क निर्माण की गुणवत्ता और गति बढ़ाने के निर्देश दिए। पिथौरागढ़ के दूरस्थ गांवों में इंटरनेट कनेक्टिविटी के लिए सड़कों को प्राथमिकता देने को कहा गया। योजना की निगरानी के लिए इंस्पेक्ट टू परफेक्ट ऐप का उपयोग किया जा रहा है।

    Hero Image
    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण

    राज्य ब्यूरो, जागरण, देहरादून। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई)-4 के अंतर्गत राज्य में 2645 गांवों को आच्छादित करते हुए 9500 किलोमीटर की सड़क बनाने का लक्ष्य रखा है। इसके प्रथम चरण में 1370 किलोमीटर की 212 सड़कों की डीपीआर का अनुमोदन किया गया है, जिन पर कार्य चल रहा है। मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने शुक्रवार को सचिवालय में हुई बैठक में पीएमजीएसवाई की समीक्षा की। इस दौरान उन्हें यह जानकारी दी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्य सचिव ने पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सड़क निर्माण के कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखने के साथ ही कार्यों की प्रगति भी तेजी से बढ़ाना सुनिश्चित किया जाए।

    उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि पिथौरागढ़ के दुर्गम क्षेत्र में कुछ गांव ऐसे हैं, जहां पर इंटरनेट कनेक्टिविटी दी जानी है तथा उसके लिए सड़क होना जरूरी है। उन्होंने दूरस्थ क्षेत्रों के सड़क से वंचित इन गांवों को भी पीएमजीएसवाई से जोड़ने के दृष्टिगत होमवर्क करने और इस संबंध में अग्रिम कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

    बैठक में पीएजीएसवाई के अधिकारियों ने राज्य में संचालित इस योजना की भौतिक प्रगति को लेकर प्रस्तुतीकरण भी दिया।

    बताया कि विभाग द्वारा इंस्पेक्ट टू परफेक्ट एप विकसित किया गया है, जिससे योजना की रियल टाइम मानीटरिंग की जा रही है। बैठक में सचिव राधिका झा, सी रविशंकर व श्रीधर बाबू अद्दाकी, अपर सचिव अभिषेक रोहेला सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।