Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand News: मसूरी मालरोड पर फिर से चलेंगे गोल्फकार्ट, नए पर्यटन स्थल होंगे विकसित

    Updated: Fri, 30 May 2025 11:12 AM (IST)

    मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने मसूरी में आधारभूत संरचनाओं और सुविधाओं को सुधारने के लिए बैठक की। मालरोड पर गोल्फ कार्ट सेवा फिर शुरू करने ईको-टोल टैक्स को फास्ट टैग से लेने वैकल्पिक मार्गों को दुरुस्त करने रोपवे विकास का सर्वेक्षण कराने नए पर्यटन स्थलों को विकसित करने और सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने के निर्देश दिए गए।

    Hero Image
    मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने आधारभूत संरचनाओं एवं सुविधाओं में सुधार के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक की। सूवि

    राज्य ब्यूरो, जागरण, देहरादून। मसूरी की प्रसिद्ध मालरोड पर पर्यटक एक बार फिर गोल्फ कार्ट में सवारी करने का आनंद लेते नजर आएंगे। मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने मालरोड पर यातायात दबाव को कम करने और स्थानीय निवासियों व पर्यटकों की सुविधा के दृष्टिगत इस सेवा को सुचारू करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने मसूरी मार्ग पर पडऩे वाले ईको-टोल टैक्स को फास्ट टैग के माध्यम से लिए जाने के भी निर्देश दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने गुरुवार को सचिवालय में मसूरी में आधारभूत संरचनाओं एवं सुविधाओं में सुधार के संबंध में बैठक की। उन्होंने कहा कि मसूरी में सुविधाओं के विकास के लिए शहरी विकास विभाग नोडल विभाग होगा। मसूरी में बढ़ते यातायात से जाम की समस्या बढ़ रही है। इसके लिए वैकल्पिक मार्गों को दुरुस्त किया जाना जरूरी है।

    उन्होंने परिवहन व पुलिस विभाग को मसूरी के लिए लागू यातायात प्लान को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए। उन्होंने झड़ीपानी रोड, कैमल्स बैक रोड, लंढौर एव खट्टापानी रोड के चौड़ीकरण व सुधारीकरण कार्य करने के निर्देश दिए।

    उन्होंने कहा कि इन सड़कों के सुधारीकरण के लिए नगर पालिका मसूरी को सरकार द्वारा धन आवंटित किया जाएगा। उन्होंने मसूरी में आंतरिक संपर्क के लिए रोपवे विकास का सर्वेक्षण कराने के भी निर्देश दिए।

    मुख्य सचिव ने मसूरी में नए गंतव्यों को चिह्नित कर विकसित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि झड़ीपानी फाल, शिखर फार, मैसी फाल आदि क्षेत्रों के विकास की योजना तैयार की जाए और मसूरी के आसपास ट्रेकिंग रूट विकसित किए जाएं।

    उन्होंने बढ़ते यातायात दबाव को देखते हुए नए पार्किंग स्थल चिह्नित करने के भी निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने मसूरी शहर में स्ट्रीट लाइट के बीच सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इससे विद्युत आपर्ति बाधित होने की स्थिति में भी प्रकाश की व्यवस्था रहेगी।

    बैठक में प्रमुख सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम, सचिव नितेश कुमार झा, सचिन कुर्वे, डा पंकज कुमार पांडेय एवं जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल भी उपस्थित थे।