Weather Update: बारिश ने पहाड़ से मैदान तक बढ़ाई मुश्किलें... उत्तराखंड में आज कैसा रहेगा मौसम, IMD का अपडेट
Weather Update उत्तराखंड में मानसून की बारिश से पहाड़ से मैदान तक मुश्किलें बढ़ गई हैं। देहरादून में सुबह तेज बारिश हुई लेकिन दिन में धूप खिली। मौसम विभाग ने गढ़वाल मंडल में आज से भारी बारिश से राहत की उम्मीद जताई है लेकिन कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। रविवार और सोमवार को मौसम राहत दे सकता है।

जागरण संवाददाता, देहरादून। उत्तराखंड में मुसीबत बनी मानसून की बारिश पहाड़ से मैदान तक दुश्वारियां बढ़ा रही है। सुबह प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में तीव्र वर्षा के दौर हुए। हालांकि, दिन में देहरादून समेत कई जिलों में धूप भी खिली, लेकिन अभी बादल मंडराने का सिलसिला जारी है।
मौसम विभाग के अनुसार, आज से गढ़वाल मंडल में कुछ दिन भारी बारिश से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। हालांकि, कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ तीव्र वर्षा के एक से दो दौर हो सकते हैं।
प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में तीव्र वर्षा, कुछ क्षेत्रों में खिली धूप
देहरादून समेत आसपास के क्षेत्रों में शुक्रवार तड़के मूसलाधार बारिश का दौर शुरू हो गया, जो कि सुबह करीब 10 बजे तक जारी रहा। इस दौरान ज्यादातर क्षेत्रों में 30 से 50 मिमी तक वर्षा दर्ज की गई। हालांकि, दिन में दून में चटख धूप खिली रही और फिर शाम को आंशिक बादल मंडराने लगे। पर्वतीय क्षेत्रों में दिनभर धूप और बादलों की आंख-मिचौनी चलती रही और कहीं-कहीं मध्यम वर्षा के दौर भी हुए। आपदाग्रस्त क्षेत्रों में रात को बादल छाने से लोगों में दहशत रही।
मौसम विभाग के मुताबिक आज से भारी वर्षा से फौरी राहत का अनुमान
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आज से भारी बारिश से फौरी राहत मिलने की उम्मीद है। ज्यादातर क्षेत्रों में आंशिक बादल छाने से लेकर हल्की धूप खिल सकती है। गढ़वाल मंडल के देहरादून, टिहरी, पौड़ी हरिद्वार और कुमाऊं मंडल के सभी जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और कहीं-कहीं वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा अन्य जिलों में भी हल्की बारिश हो सकती है। इसके बाद रविवार और सोमवार को मौसम कुछ राहत दे सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।