Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    चलती गाड़ी और अर्द्धनग्न हालत में युवक... स्कूटी सवार लड़की से करने लगा अश्लील हरकत, आईजी ने दिए जांच के आदेश

    Updated: Tue, 17 Jun 2025 09:12 AM (IST)

    देहरादून में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक युवक का अश्लील हरकत करते वीडियो वायरल हुआ है। उत्तर प्रदेश नंबर की गाड़ी से युवक स्कूटी सवार युवती को इशारे कर रहा था। आईजी गढ़वाल ने एसएसपी देहरादून को जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पहले भी ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं जिस पर पुलिस ने कार्रवाई की है।

    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। बाहरी राज्यों से आकर उत्तराखंड की सड़कों पर रैश ड्राइविंग व हुड़दंगबाजी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। ऐसे हुड़दंगियों के विरुद्ध पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है, लेकिन इसके बावजूद भी पर्यटक अभद्रता करने से नहीं कतरा रहे। ऐसा ही एक वीडियो सोमवार को इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है, जिसमें उत्तर प्रदेश नंबर के वाहन में एक युवक खिड़की से बाहर निकलकर स्कूटी पर सवार युवती को गंदे इशारे करते दिख रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाहन की खिड़की से बाहर निकलकर युवक कर रहा है अश्लील इशारे

    मारुति कंपनी की इको कार में सवार अर्धनग्न हालत में युवक खिड़की से बाहर निकलकर स्कूटी सवार युवती को अश्लील इशारे करते दिख रहा है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहन की रफ्तार भी काफी तेज दिख रही है। वीडियो पर संज्ञान लेते हुए आइजी गढ़वाल राजीव स्वरूप ने एसएसपी देहरादून अजय सिंह को तत्काल आरोपितों का पता कर उनके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं। पुलिस वाहन सवारों का पता करने में जुट गई है।

    कार्रवाई के बावजूद लगातार हो रही हैं घटनाएं

    उत्तराखंड की सड़कों पर इस तरह अभद्रता वाला यह पहला वीडियो नहीं है। रायवाला से ऋषिकेश, मसूरी मार्ग व रायपुर से जौलीग्रांट मार्ग पर इस तरह के कई वीडियो पूर्व में भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो चुके हैं। हालांकि ऐसे हुड़दंगियों के विरुद्ध पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। रविवार को भी दून पुलिस ने रायवाला क्षेत्र से चलते वाहन में डमी रायफल दिखाने वाले सात युवक व दो युवतियों को गिरफ्तार किया था।