Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Weather: दून में भारी वर्षा से 30 मार्ग बंद, अलर्ट मोड में मशीनरी

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 08:42 PM (IST)

    देहरादून जिले में लगातार दो दिनों से भारी बारिश हो रही है। शहरी क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति है जबकि पहाड़ी और ग्रामीण क्षेत्रों में भूस्खलन से सड़कें बाधित हैं। त्रिवेणी घाट ऋषिकेश में गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रही है जिसके चलते अलर्ट जारी किया गया है। प्रशासन जलभराव की शिकायतों का समाधान कर रहा है और सड़कों को खोलने का काम तेजी से चल रहा है।

    Hero Image
    बारिश के कारण घंटाघर के पास हुआ जल भराव।- जागरण

    जागरण संवाददाता, देहरादून। जिले में दो दिन से भारी वर्षा का दौर मंगलवार को भी जारी रहा। जिससे शहरी क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति बनी रही तो पर्वतीय और ग्रामीण क्षेत्रों में भूस्खलन से जगह-जगह सड़कें बाधित हो गईं। मलबा आने और भूस्खलन से एक राष्ट्रीय राजमार्ग और 29 ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कें बाधित चल रही हैं। हालांकि, जिलाधिकारी सविन बंसल हालात का पल-पल अपडेट ले रहे हैं और उन्होंने अधिकारियों को युद्धस्तर पर काम करते हुए सड़कों को बहाल करने के निर्देश दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार को जारी प्रेस बयान में जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि त्रिवेणी घाट ऋषिकेश क्षेत्र में गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। लिहाजा, पुलिस और प्रशासन को हाई अलर्ट पर रहते हुए किसी भी आपात स्थिति से निपटने को कहा गया है। नागरिकों को नदी क्षेत्रों से दूर सुरक्षित स्थानों पर रहने को कहा गया है।

    भारी वर्षा के चलते त्यूणी चकराता रोटा खड्ड मोटर मार्ग एक स्थान पर भूस्खलन से बाधित हो गया है। जिसे जल्द से जल्द खोलने की कार्रवाई की जा रही है। इसी तरह ग्रामीण क्षेत्रों में 29 मार्ग बाधित चल रहे हैं। पीएमजीएसवाई और लोनिवि को तत्परता के साथ मार्ग खोलने को कहा गया है। वहीं, शहरी क्षेत्रों में जलभराव की 106 शिकायतें दर्ज की गईं और निर्धारित टीमों ने तत्परता के साथ 104 शिकायतों का निस्तारण कर दिया है। जिलाधिकारी ने कहा कि अलग-अलग अधिकारियों के नेतृत्व में टीम गठित कर 17 डी वाटरिंग पंपों के माध्यम से जलभराव की समस्या दूर की जा रही है।