Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Weather: सावधान! देहरादून समेत चार जिलों में तेज बारिश की चेतावनी, येलो अलर्ट जारी

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 08:34 PM (IST)

    देहरादून समेत उत्तराखंड के कई हिस्सों में बादल और धूप का खेल जारी है। मौसम विभाग ने देहरादून पौड़ी बागेश्वर और नैनीताल में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। कुछ क्षेत्रों में गरज के साथ बिजली गिरने और तेज बारिश की संभावना है। प्रदेश में तापमान सामान्य बना हुआ है।

    Hero Image
    देहरादून समेत चार जिलों में तीव्र वर्षा के आसार. Concept

    जासं, देहरादून। देहरादून समेत प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में दिनभर धूप और बादलों की आंख-मिचौनी जारी है और तीव्र वर्षा के एक से दो दौर भी दर्ज किए जा रहे हैं। हालांकि, मूसलधार बारिश का सिलसिला थमा हुआ है और कहीं-कहीं बौछारें पड़ रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धूप और बादलों के बीच बौछारों का सिलसिला अगले कुछ दिन बना रह सकता है। सोमवार को देहरादून समेत चार जिलों में तीव्र वर्षा को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

    उत्तराखंड में मानसून की गतिविधि सामान्य बनी हुई है। पहाड़ से मैदान तक आंशिक बादल मंडराने के साथ ही हल्की धूप खिल रही है और कहीं-कहीं तीव्र वर्षा के दौर भी जारी हैं। फिलहाल प्रदेश में भारी बारिश से राहत है, लेकिन वर्षा के तीव्र दौर बने रह सकते हैं।

    मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर और नैनीताल जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा, गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने व वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की आशंका है। शेष जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने व वर्षा के तीव्र दौर हो सकते हैं। फिलहाल तापमान भी सामान्य के आसपास बना हुआ है।

    comedy show banner
    comedy show banner