उत्तराखंड के लाखों उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर, जुलाई के बिजली बिल में मिलेगी बड़ी छूट
उत्तराखंड ऊर्जा निगम ने बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। जिसके तहत जुलाई के बिजली बिलों में एफपीपीसीए के तहत 24 पैसे से 1 रुपये तक की छूट मिलेगी। यह छूट घरेलू औद्योगिक और कृषि उपभोक्ताओं सहित सभी श्रेणियों के लिए है। मई में बिजली क्रय लागत कम होने से हुई बचत को उपभोक्ताओं को वापस किया जा रहा है।

जागरण संवाददाता, देहरादून। ऊर्जा निगम ने प्रदेश के विद्युत उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। जुलाई में बिजली उपभोग के सापेक्ष जारी होने वाले बिलों में फ्यूल एंड पावर पर्चेज कास्ट एडजस्टमेंट (एफपीपीसीए) मद के तहत 24 से 100 पैसे तक छूट दी जा रही है। यह छूट घरेलू, अघरेलू, औद्योगिक, कृषि सभी उपभोक्ताओं को मिलेगी।
उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग के निर्देशों के अनुसार, यदि किसी माह में विद्युत क्रय लागत अनुमोदित दर से कम होती है, तो उपभोक्ताओं को बिजली बिलों में एफपीपीसीए मद से छूट दी जाती है।
बीते मई में अनुमोदित विद्युत क्रय लागत की तुलना में वास्तविक लागत कम होने के कारण 112 करोड़ रुपये (0.81 रुपये प्रति यूनिट) की बचत दर्ज की गई। इसके आधार पर जुलाई के बिजली बिलों में यह राशि उपभोक्ताओं को राहत के रूप में लौटाई जा रही है। इससे पूर्व मई माह में भी उपभोक्ताओं को 101 करोड़ रुपये (0.89 रुपये प्रति यूनिट) की छूट दी जा चुकी है।
लाखों उपभोक्ताओं को सीधा लाभ
एफपीपीसीए व्यवस्था के तहत अधिक दरों पर बिजली खरीद पर ऊर्जा निगम उपभोक्ताओं के बिलों में बढ़ोतरी भी करता है, लेकिन इस बार गर्मी सामान्य से कम रहने के कारण देशभर में बिजली की पर्याप्त उपलब्धता रही और बिजली कम दरों पर ऊर्जा निगम ने खरीदी।
जिस पर जुलाई के बिल में घरेलू उपभोक्ता 0.65 तक की छूट से लाभान्वित होंगे, वहीं औद्योगिक और निर्माण कार्यों से जुड़े उपभोक्ताओं को एक रुपये प्रति यूनिट तक की राहत मिलेगी। जो कि सीधा लाभ है।
जुलाई 2025 में उपभोक्ता दी जा रही छूट
- उपभोक्ता श्रेणी, प्रति यूनिट छूट
- घरेलू, 24 से 65 पैसे
- अघरेलू, 94 पैसे
- गवर्नमेंट पब्लिक यूटिलिटी, 88 पैसे
- प्राइवेट ट्यूबवेल, 29 पैसे
- कृषि गतिविधियां, 40 से 46 पैसे
- एलटी इंडस्ट्री, 87 पैसे
- एचटी इंडस्ट्री, 86 पैसे
- मिक्स लोड, 81 पैसे
- रेलवे स्टेशन, 81 पैसे
- ईवी चार्जिंग स्टेशन, 81 पैसे
- निर्माण कार्यों की अस्थायी आपूर्ति, 100 पैसे
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।