Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑपरेशन कालनेमि के तहत उत्तराखंड में एक बांग्लादेशी समेत 300 से ज्यादा गिरफ्तार, क्यों हो रहा है वेरिफिकेशन?

    देहरादून में सनातन संस्कृति की आड़ में ठगी करने वालों के खिलाफ सरकार सख्त हो गई है। ऑपरेशन कालनेमि के तहत पुलिस ने चार हजार से अधिक लोगों की जांच की और 300 गिरफ्तारियां कीं जिनमें एक बांग्लादेशी नागरिक भी शामिल है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि देवभूमि में अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

    By Vikas gusain Edited By: Nitesh Srivastava Updated: Tue, 26 Aug 2025 10:05 AM (IST)
    Hero Image
    आपरेशन कालनेमि: एक बांग्लादेशी समेत 300 से अधिक गिरफ्तार

    राज्य ब्यूरो, देहरादून। अपनी पहचान छिपाकर सनातन संस्कृति की आड़ में ठगी और धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सरकार का प्रहार जारी है। इस कड़ी में पुलिस और प्रशासन ने अब तक चार हजार से अधिक व्यक्तियों का सत्यापन किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान एक बांग्लादेशी समेत 300 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। प्रदेश सरकार ने पहचान छिपाकर सनातन संस्कृति की आड़ में ठगी करने व धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ करने वालों के लिए आपरेशन कालनेमि चलाया हुआ है।

    इस अभियान का सबसे अधिक उन जिलों में देखा जा रहा हैं जहां बाहरी तत्वों की सक्रियता की सूचना मिल रही थी। इस कड़ी में हरिद्वार जिले में 2301 व्यक्तियों का सत्यापन किया गया है। यहां 162 गिरफ्तारियां हुई हैं।

    राजधानी देहरादून में 865 व्यक्तियों का सत्यापन किया गया हैं और 113 गिरफ्तारियां की गई हैं। इनमें पहचान छिपाकर रहने वाला एक बांग्लादेशी भी शामिल है।

    ऊधमसिंह नगर में 167 सत्यापन और 17 गिरफ्तारियां हुई हैं। इसके अलावा प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी यह अभियान लगातार चलाया जा रहा है।

    मुख्यमंत्री धामी ने स्पष्ट किया है कि देवभूमि में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियां, पहचान छिपाकर ठगी या धार्मिक भावनाओं से खिलावाड़ करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा।