Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand: दून की सड़कों को चमकाएंगीं मैकेनाइज्ड रोड स्वीपिंग मशीन, स्वच्छ वायु रैंकिंग के बाद बढ़ा मनोबल

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 08:31 AM (IST)

    देहरादून नगर निगम ने शहर की सड़कों को साफ करने के लिए आधुनिक स्वीपिंग मशीनें खरीदी हैं। ये मशीनें स्वच्छ वायु कार्यक्रम के तहत जर्मनी से मंगाई गई हैं और इनकी कीमत लगभग साढ़े छह करोड़ रुपये है। इन मशीनों से मुख्य मार्गों की सफाई व्यवस्था सुधरेगी और शहर को स्वच्छ रखने में मदद मिलेगी।

    Hero Image
    दून की सड़कों को चमकाएंगीं मैकेनाइज्ड रोड स्वीपिंग मशीन।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। दून की सड़कों को चमकाने के लिए नगर निगम आधुनिक तकनीक का सहारा लेने जा रहा है। नगर निगम ने स्वच्छ वायु कार्यक्रम के तहत जर्मन तकनीक की आधुनिक स्वीपिंग मशीनें खरीदी हैं, जिनकी कीमत करीब साढ़े छह करोड़ रुपये है। ट्रायल रन के बाद जल्द इन्हें सड़कों पर उतारा जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर निगम की ओर से शहर के मुख्य मार्गों पर सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए मशीनों की खरीद की गई हैं। शहर में 100 वार्ड हैं, जो करीब 200 वर्ग किलोमीटर के बड़े क्षेत्र मे फैला है। शहर में सड़कों की सफाई का जिम्मा नगर निगम का है।

    सफाई कर्मियों से मोहलों की सड़कों पर तो सफाई कराई जाती है, लेकिन मुख्य मार्गों पर स्वच्छता बनाए रखने में निगम फिसड्डी साबित हो रहा था। ऐसे में दो वर्ष पूर्व नगर निगम ने प्रस्ताव तैयार किया था कि 10 रोड स्वीपिंग मशीनों की खरीद की जाएगी। लेकिन योजना परवान नहीं चढ़ सकी। अब नगर निगम ने राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के तहत मशीनों की खरीद शुरू कर दी है।

    हाल ही में जारी स्वच्छ वायु रैंकिंग में दून की लंबी छलांग के बाद नगर निगम का भी मनोबल बढ़ा है और अब शीर्ष 10 में शामिल होने के लिए प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. अविनाश खन्ना ने बताया कि जल्द ही मशीनों का ट्रायल किया जाएगा।

    मैकेनाइज्ड स्वीपिंग मशीन की खूबियां

    • मैकेनाइज्ड रोड स्वीपिंग मशीन एक घंटे में छह से आठ किलोमीटर तक सड़क की सफाई कर सकती है और सड़क में फैले हर प्रकार के कचरे को उठाने में सक्षम है।
    • मशीन के माध्यम से सड़क की सफाई के दौरान पानी का छिड़काव भी होगा, जिससे धूल नहीं उड़ेगी।
    • सूक्ष्म कणों से लेकर पांच से आठ किलो तक के वजनी कूड़े को उठाने में मशीन सक्षम।