Dehradun News: पर्वतीय क्षेत्रों में विकसित होंगे नए औद्योगिक क्षेत्र, खुलेंगे फाइव स्टार होटल
प्रदेश सरकार पर्वतीय क्षेत्रों में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए नैनीताल और देहरादून में फाइव स्टार होटल बनाएगी जिसके लिए जल्द ही टेंडर जारी किए जाएंगे। टिहरी गढ़वाल में वन भूमि के कारण योजना रद्द कर दी गई है। इसके अतिरिक्त 12 नए स्थानों को भी चिह्नित किया गया है।

राज्य ब्यूरो, जागरण, देहरादून। प्रदेश सरकार पर्वतीय जिलों में उद्योगों को बढ़ावा देने की दिशा में लगातार कदम बढ़ाए जा रहे हैं। इस कड़ी में नैनीताल का पटवाडागर, और देहरादून के चकराता में नगाऊ में फाइव स्टार होटल बनाने की दिशा में कदम आगे बढ़ रहे हैं।
इन दोनों स्थानों पर होटल बनाने के लिए अगले 15 दिनों के भीतर टेंडर आमंत्रित कर लिए जाएंगे। वहीं टिहरी गढ़वाल के धनोल्टी व मागरा में वनभूमि का पेंच फंसने के कारण यहां औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने का प्रस्ताव रद कर दिया गया है। इसके अलावा 12 नए स्थान और चिह्नित किए गए गए हैं। जल्द ही उच्च स्तरीय बैठक कर इनकी जानकारी सार्वजनिक की जाएगी।
राजधानी देहरादून में वर्ष 2023 में हुए वैश्विक निवेशक सम्मेलन के दौरान निवेशकों ने विभिन्न क्षेत्रों में निवेश में रुचि दिखाई थी। इस दौरान सेवा क्षेत्र में निवेश करने वालों ने पर्वतीय क्षेत्रों में भूमि उपलब्ध कराने का सुझाव दिया था। इस क्रम में उत्तराखंड निवेश और आधारिक संरचना विकास बोर्ड (यूआइडीबीआइ) ने शुरुआत में चार स्थानों को चिह्नित किया।
नैनीताल के पटवाडागर को प्रीमियम रिजार्ट खोलने और कान्फ्रेंस व बैठकों के आयोजनों के लिए उपयुक्त पाया गया है। यहां 23 एकड़ भूमि इसके लिए चिह्नित की गई है। देहरादून के चकराता स्थिति नगाऊ को उच्च सेवा क्षेत्र के लिए उपयुक्त पाया गया है।
यहां स्थित राजकीय उद्यान की सात एकड़ जमीन इसके लिए चिह्नित की गई। यहां फाइव स्टार होटल खोलना प्रस्तावित है। टिहरी गढ़वाल के धनोल्टी में फाइव स्टार होटल खोलने और यहीं के मागरा में मनोरंजन पार्क व प्रीमियम रिजार्ट खोलने का निर्णय लिया गया। जब भूमि की जांच की गई तो पता चला कि धनोल्टी व मागरा की भूमि उद्यान विभाग की न होकर वन भूमि है। ऐसे में यहां योजना रद कर दी गई है।
सचिव नियोजन आर मीनाक्षी सुंदरम का कहना है कि नैनीताल व चकराता में रिजार्ट व होटल खोलने के लिए जल्द टेंडर आमंत्रित कर लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इसके अलावा 12 नए क्षेत्र भी चिह्नित किए गए हैं। इन पर जल्द ही उच्चस्तरीय बैठक में निर्णय लिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।