बड़े परदे पर जलवा बिखेर रही हैं देहरादून की चाहत सिंह राजावत, इन फिल्मों में किया है काम
इन दिनों देहरादून की बाल कलाकार चाहत सिंह राजावत बड़े परदे पर भी धूम मचा रही है। वह बालीवुड फिल्म फारेंसिक में वह जेनिफर की भूमिका कर रही हैं। विशाल फुरियाल द्वारा निर्देशित फिल्म फोरेंसिक बीते माह सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।

जागरण संवाददाता, देहरादून: बेहतर अभिनय से दर्शकों के दिलों में छाई रहने वाले वाली देहरादून की बाल कलाकार चाहत सिंह राजावत इन दिनों बड़े परदे पर भी धूम मचा रही है। बालीवुड फिल्म फारेंसिक में वह जेनिफर की भूमिका में बेहतर अभिनय किया है।
विशाल फुरियाल द्वारा निर्देशित फिल्म फोरेंसिक में अभिनेता विक्रांत मैसी, राधिका आप्टे, प्राची देसाई मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म बीते जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। चाहत ने इसमें जेनिफर का किरदार निभाया।
इसमें विभिन्न समस्या का हल निकालने में उसकी समझदारी को भी दर्शाया गया है। फिल्म की शूटिंग 2019 में दून में हुई। यह सस्पेंस क्राइम थ्रिलर है, जिसकी अधिकतर शूटिंग उत्तराखंड के देहरादून, मसूरी, ऋषिकेश और आसपास के क्षेत्रों में की गई।
चाहत की मां गीतांजलि ने बताया कि फिल्म में काम मिलने से चाहत काफी खुश है। आगे कई प्रोजेक्ट के आफर मिले हैं। जल्द ही दर्शकों को नई फिल्में भी देखने को मिलेंगी। इससे पहले भी चाहत फिल्म द कश्मीर फाइल्स में मिथुन चक्रवर्ती की बेटी दुर्गा का किरदार निभाया था।
विक्रांत मैसी और तापसी पन्नू के साथ वे फिल्म हसीन दिलरुबा में भी मुन्नी का रोल किया था। इसके अलावा टी सीरीज द्वारा निर्मित जुबिन नौटियाल की एलबम के गीत बेदर्दी से प्यार का सहारा न मिला में भी अभिनय कर चुकी हैं।
फिल्म थोकदार देखने के लिए उमड़ी भीड़
बुराई पर अच्छाई की जीत और परिवार के संस्कारों को दर्शाती गढ़वाली फीचर फिल्म थोकदार देखने के लिए दर्शक सिनेमाघर में उमड़ रहे हैं। देहरादून में बीते आठ जुलाई को रिलीज हुई इस फिल्म के पहले दो दिनों में शो हाउसफुल रहे।
राजपुर रोड स्थित सिल्वर सिटी मल्टीप्लेक्स में फिल्म दिखाई जा रही है। जिसमें प्रत्येक दिन एक शो लगा है। शनिवार को दूसरे दिन फिल्म हाउसफुल रही। दिगंबर प्रोडक्शन के बैनर तले फिल्म की निर्माता ममता रावत जबकि निर्देशक देबू रावत हैं।
देबू रावत ने बताया कि लोग अपनी संस्कृति से जुड़े रहना चाहते हैं। फिल्म के शो हाउसफुल से कलाकारों का भी काफी उत्साह बढ़ा है। उन्होंने बताया कि यदि किसी भी फिल्म को लेकर दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिलती है तो आने वाले प्रोजेक्ट पर बेहतर तरीके से कार्य किया जाता है।
इन्होंने निभाई है फिल्म में भूमिका
इस फिल्म में राजेश मालगुड़ी, रणवीर चौहान, पन्नू गुसाईं, शिवानी भंडारी,रोशन उपाध्याय, सुषमा ब्यास, इंदु भट्ट, राजेश, नवल सेमवाल, राजेंद्र रावत,प्रदीप नैथानी, विकास कोटनाला, राजू नेगी, विनय, अजय भारती, मनोहर सती,सोहन उनियाल, पुरुषोत्तम जेठुरी हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।