उत्तराखंड में निवेश के लिए देहरादून इस बार भी पहली पसंद, 52 औद्योगिक घरानों ने इन्वेस्टमेंट के लिए दिखाई रुचि
वैश्विक औद्योगिक निवेशक सम्मेलन के बाद देहरादून में निवेश का तांता लगा है। 1 जनवरी 2024 से 1 जनवरी 2025 के बीच 52 औद्योगिक घराने 4375.51 करोड़ रुपये क ...और पढ़ें

अशोक केडियाल, देहरादून। वैश्विक औद्योगिक निवेशक सम्मेलन के उत्साहवर्धक परिणाम मिले हैं। उद्यमियों को निवेश के लिए देहरादून जनपद सबसे अधिक भा रहा है।
एक जनवरी 2024 से एक जनवरी 2025 के बीच देहरादून के अलग-अलग औद्योगिक क्षेत्रों में वैश्विक निवेशक सम्मेलन के तहत पंजीकृत 52 औद्योगिक घराने ने 4,375.51 करोड़ रुपये का निवेश किया है, जबकि जिला उद्योग केंद्र के माध्यम से 543 नए एमएसएमई उद्योगों ने 224.32 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इसके अलावा 26 मध्यम उद्योगों का पंजीकरण उद्योग निदेशालय में कराया गया है।
वर्ष 2023 में देहरादून में पुष्कर सिंह धामी सरकार ने प्रदेश का दूसरा वैश्विक निवेशक सम्मेलन आयोजित किया था, जिसमें देश-विदेश के नामी उद्यमियों व औद्योगिक घरानों ने रुचि ली और यहां आकर सरकार के साथ एमओयू किया।
मुख्यमंत्री ने हाल ही में जानकारी साझा की थी कि निवेशक सम्मेलन के बाद से अब तक एक लाख 60 हजार करोड़ रुपये निवेश की ग्राउंडिंग हो चुकी है, जिसमें देहरादून जनपद में 4,375.51 करोड़ का निवेश भी शामिल है।

देहरादून जनपद में जिन 71 उद्यमियों ने निवेश करने की हामी भरी थी, उसमें से 52 औद्योगिक घरानों ने निवेश कर दिया है। इसका रोजगार के अवसर बढ़ने के साथ ही कई क्षेत्रों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष लाभ मिलेगा।
उद्यमियों ने रखी लैंड बैंक की मांग
इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के चेयरमैन राकेश भाटिया ने बताया कि वैश्विक निवेशक सम्मेलन के बाद देश-प्रदेश के उद्यमियों ने उत्तराखंड में निवेश करने में रुचि दिखाई, लेकिन यहां उद्योगों के लिए जमीन की कमी बनी हुई है। सरकार उद्योग स्थापित करने के लिए भूमि चिह्नित कर नियमों के तहत उद्यमियों को आवंटित करे तो औद्योगिक निवेश और गति पकड़ेगा। उत्तराखंड इंडस्ट्रीयल वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील उनियाल ने बताया कि देहरादून जिले में नौ हजार से अधिक उद्योग स्थापित हैं। कई पुराने उद्योग विस्तार करना चाहते हैं, लेकिन सरकार के पास भूमि नहीं है। सरकार को लैंड बैंक बनाना चाहिए।

1,900 से अधिक को मिलेगा रोजगार
जिला उद्योग केंद्र के प्रबंधक एके बडोनी ने बताया कि वैश्विक निवेशक सम्मेलन में जिन 71 उद्यमियों ने प्रदेश सरकार के साथ एमओयू किया है, उनमें से 52 उद्योगों ने ग्राउंडिंग प्रारंभ कर दी है। इन उद्योगों में 1,919 लोगों को रोजगार मिलेगा। शेष 19 उद्योगों की ग्राउंडिंग की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। एक से दो महीने में यह उद्योग भी 2,512 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे, जिसमें 1,530 लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है।
देहरादून जनपद का औद्योगिक परिदृश्य
राज्य गठन वर्ष 2000 से पहले: उद्योग 356 और निवेश 2,321,88.01 करोड़ रुपये
एक जनवरी 2025 तक स्थिति: उद्योग 9,196 और निवेश 1907.97 करोड़ रुपये
इसे भी पढ़ें: 38th National Games: दमखम दिखाएंगे उत्तराखंड के 750 खिलाड़ी, 28 जनवरी को देहरादून में उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।