Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rishikesh में 'आई लव महादेव' पर बवाल, वीडियो सोशल मीडिया पर डालने पर जानलेवा हमला

    Updated: Thu, 02 Oct 2025 07:22 PM (IST)

    ऋषिकेश में आई लव महादेव ट्रेंड पर वीडियो बनाने के कारण हिंदू रक्षा दल के पदाधिकारी पर हमला हुआ। विकास कश्यप नामक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई कि सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करने के बाद उन्हें जान से मारने की धमकी मिली और उन पर धारदार हथियारों से हमला किया गया। पुलिस ने एक नामजद और बीस अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच जारी है।

    Hero Image
    आई लव महादेव का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर डालने पर किया जानलेवा हमला. Concept Photo

    जागरण संवाददाता, ऋषिकेश। इंटरनेट मीडिया (सोशल मीडिया) पर आई लव महादेव ट्रेंड पर वीडियो बनाकर प्रसारित करने पर हिंदू रक्षा दल के पदाधिकारी पर धारदार हथियार से हमला किया गया। पुलिस ने एक नामजद और करीब बीस अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऋषिकेश कोतवाली में दी तहरीर में विकास कश्यप निवासी गोविंद नगर परशुराम चौक ने बताया कि उन्होंने आई लव महादेव ट्रेंड पर इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो बनाई थी। उसके बाद उनकी दुकान पर एक दूसरे धर्म का युवक आया और उन्हें धमकाने लगा।

    जान से मारने की धमकी

    गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी। युवक ने उसके संगठन के बारे में अपशब्द कहते हुए कहा कि हिंदुत्व और गोसेवा की वह बात कह रहे हैं। विकास का कहना है कि उनसे युवक को अनदेखा कर दिया।

    करीब दस मिनट बाद पंद्रह, बीस युवक उसकी दुकान पर आए और उनके ऊपर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। जिसके बाद वह बेहोश हो गया। उसके साथी अस्पताल लेकर आए।

    बाद में जब उसने अपने स्तर से युवकों का पता किया तो उसमें एक युवक का नाम आजम खान है। बाकी अज्ञात लोग थे। बताया कि आरोपित दो गाड़ियों में भरकर आए थे। दोनों वाहन ऋषिकेश नंबर के थे।

    प्रभारी निरीक्षक प्रदीप राणा ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों की पहचान की जा रही है।