Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देहरादून एयरपोर्ट की रेटिंग में सुधार, भारत में 6वें स्थान पर और इंटरनेशनल लेवल पर मिली ये रैंक

    Updated: Fri, 25 Jul 2025 05:14 PM (IST)

    Dehradun Airport देहरादून एयरपोर्ट को एयरपोर्ट सेवा गुणवत्ता सर्वेक्षण क्यू टू 2025 में 4.91 की रेटिंग मिली है जो इसे भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले हवाई अड्डों में छठवें स्थान पर रखती है। यह रेटिंग यात्रियों को दी जाने वाली बेहतर सुविधाओं सुरक्षा और स्वच्छता का प्रमाण है। एयरपोर्ट प्रबंधन लगातार यात्री संतुष्टि के लिए प्रयासरत है।

    Hero Image
    एयरपोर्ट सेवा गुणवत्ता में देहरादून एयरपोर्ट ने बढ़त के साथ प्राप्त की 4.91 की रेटिंग. Jagran

    संवाद सहयोगी जागरण डोईवाला (देहरादून)। देहरादून एयरपोर्ट ने एयरपोर्ट सेवा गुणवत्ता सर्वेक्षण( एएसक्यू) क्यू टू 2025 में 4.91 की उत्कृष्ट रेटिंग प्राप्त की है। जो की क्यू वन 2025 की 4.81 की रेटिंग की तुलना में उल्लेखनीय सुधार है।

    अपने इस शानदार प्रदर्शन के चलते देहरादून एयरपोर्ट भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले सभी हवाई अड्डों में छठवें स्थान पर है। जबकि वैश्विक स्तर पर इसका स्थान 62वां रहा है। देहरादून एयरपोर्ट को यह उपलब्धि एयरपोर्ट पर यात्रियों को दी जा रही सुविधाओं, सुरक्षा, स्वच्छता, कुशल प्रबंधन और उत्कृष्ट ग्राहक सेवा का प्रमाण है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देहरादून एयरपोर्ट के निदेशक प्रभाकर मिश्रा ने बताया कि एयरपोर्ट सेवा गुणवत्ता सर्वेक्षण एक अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त यात्री संतुष्टि सर्वेक्षण है। जिसे एयरपोर्टस काउंसिल इंटरनेशनल की ओर से संचालित किया जाता है।

    एयरपोर्ट के उपमहाप्रबंधक नितिन कादयान ने बताया कि देहरादून एयरपोर्ट लगातार यात्रियों को सफाई, आराम, उपलब्धता, विनम्रता, सहायता, दक्षता, सुरक्षा जांच और समृद्ध सुरक्षा के साथ ही चेक इन सामान और परिवहन की बेहतर सुविधाएं दे रहा है। जिसके चलते एयरपोर्ट को लगातार उच्चतर रेटिंग मिल रही है। जो की एयरपोर्ट की सेवाओं को बेहतर बनाती है।