Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बल्लूपुर दून पांवटा फोरलेन पर हादसा, पंजाब नंबर की टैक्सी ने बाइक सवार को कुचला; मौत

    Updated: Fri, 13 Jun 2025 05:26 PM (IST)

    विकासनगर के आदूवाला में एक टैक्सी ने बाइक सवार को कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान राजुल के रूप में हुई है। हादसे में पीछे बैठा बच्चा भी घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में मोटरसाइकिल चालक की गलती सामने आई है।

    Hero Image
    बल्लूपुर दून पांवटा फोरलेन पर आदूवाला में हुआ हादसा. Concept

    जागरण संवाददाता, विकासनगर। बल्लूपुर दून पांवटा फोरलेन पर आदूवाला में पंजाब नंबर की टैक्सी ने एक बाइक सवार को कुचल दिया। हादसे में पीछे बैठे बच्चे को भी चोटें आयीं। बच्चे का पैर फ्रेक्चर हो गया। जिसे विवेकानंद हास्पिटल धर्मावाला में भर्ती कराया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तिमली निवासी राजुल 30 पुत्र अयूब बाइक से पीछे बच्चे को बैठाकर किसी काम से आदूवाला क्षेत्र से आ रहा था। करीब दो बजे जब बाइक आदूवाला गांव के गेट के पास पहुंची। पंजाब नंबर की टैक्सी से बाइक की आमने सामने की टक्कर हो गयी। टैक्सी ने राजुल को कुचल दिया, जबकि पीछे बैठा बच्चा छिटक कर दूर गिरा।

    सूचना मिलने पर चौकी इंचार्ज हरबर्टपुर सनोज कुमार मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे। घायल बच्चे को ग्रामीणों ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया था। हादसे के बाद टैक्सी चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया था।

    पुलिस ने दोनों वाहन कब्जे में लिए। राहुल की कुचले जाने के कारण मौत हो चुकी थी। चौकी इंचार्ज ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। मृतक के शव को कब्जे लेकर पंचायतनामा व पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराई जा रही है।

    कोतवाल विनोद गुसाईं के अनुसार प्राथमिक जांच में दुर्घटना मोटरसाइकिल चालक की गलत साइड में वाहन संचालित करने के कारण होनी पायी गयी है। घटना के संबंध में जांच की जा रही है।