देहरादून की बेटी आस्था बिष्ट बनीं फ्लाइंग आफिसर, सैन्य परंपरा को बढ़ाया आगे
आस्था बिष्ट मूल रूप से पौड़ी जिले के नैनीडांडा ब्लाक स्थित सीला गांव की रहने वाली हैं। अब उनका परिवार देहरादून के बनियावाला में रहता है। आस्था के पिता ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, देहरादून: दून की बेटी आस्था बिष्ट ने देश सेवा की राह पर कदम बढ़ाकर राज्य का मान बढ़ाया है। शनिवार को वह हैदराबाद की एयर फोर्स एकेडमी की पासिंग आउट परेड में अंतिम पग भरकर फ्लाइंग आफिसर बन गईं। इसके साथ ही उन्होंने परिवार की सैन्य परंपरा को भी आगे बढ़ाया है।
आस्था बिष्ट मूल रूप से पौड़ी जिले के नैनीडांडा ब्लाक स्थित सीला गांव की रहने वाली हैं। अब उनका परिवार देहरादून के बनियावाला में रहता है। आस्था के पिता मेहरबान सिंह बिष्ट पूर्व सैनिक हैं और उनके भाई शुभम बिष्ट सेना में कैप्टन हैं। सेना में जाने की प्रेरणा उन्हें पिता व भाई से ही मिली है। आस्था की मां सुनीता बिष्ट गृहणी हैं और उन्होंने भी हमेशा ही आस्था को देश की राह पर आगे बढऩे को प्रेरित किया। फ्लाइंग आफिसर बनीं आस्था बिष्ट ने स्कूली शिक्षा केंद्रीय विद्यालय आइएमए से पूरी की। इसके बाद डीएवी पीजी कालेज से बीएससी की और एसजीआरआर पीजी कालेज से एमएससी की पढ़ाई पूरी की।
जौनपुर का मौण मेला 26 को, तैयारी जोरों पर
नैनबाग: जौनपुर का प्रसिद्ध मौण मेला की तैयारी जोरशोर से चल रही है। इस बार यह मेला 26 जून को होगा। राजशाही के जमाने से यह मेला आयोजित होता आया है। इसको लेकर क्षेत्रवासियों में खासा उत्साह है।
लोक परंपरा के अनुसार इस बार 11 गांव सिलवाड़ के मसोन, कोटी पाव, फफरोग, चिलामू, टटोर, जयद्वार तल्ला, जयद्वार मल्ला, सुरांशु, खर्क, बमणगांव, खरसोन गांव के ग्रामीण मौण तैयार करेंगे। जिसे मेले के दिन अगलाड़ नदी में डाला जाएगा। मेले में ग्रामीण ढोल-नगाड़ों के साथ अगलाड़ नदी में पहुंचते हैं जहां पर नदी में मछली पकडऩे का कार्यक्रम चलता है। इसके बाद शाम को गांव में सामूहिक दावत चलती है। स्थानीय निवासी प्रेम ङ्क्षसह, बलवीर सिंह का कहना है कि ग्रामीण मेले की तैयारी में जुटे हैं। इस बार यह मेला धूमधाम से आयोजित होगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।