जीएमएस रोड पर चल रहा था देह व्यापार का गंदा धंधा, दो महिलाओं समेत चार गिरफ्तार; ऐसे बुलाते थे ग्राहक
देहरादून में चल रहा था देह व्यापार के गंदे धंधे का खेल। पुलिस टीम ने जीएमएस रोड स्थित एक घर पर पहुंचकर छापेमारी की और दो महिलाओं समेत चार को गिरफ्तार किया है। ये व्हाट्सएप के माध्यम से ग्राहकों की बुकिंग करते थे।
जागरण संवाददाता, देहरादून। देहरादून के वसंत विहार के पाश एरिया नर्मदा एन्क्लेव में चल रहे देह व्यापार का वसंत विहार थाना पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने दंपती सहित दो अन्य को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
इंस्पेक्टर देवेंद्र चौहान ने बताया कि शिकायत मिली थी कि जीएमएस रोड स्थित नर्मदा एन्क्लेव के एक घर में देह व्यापार चल रहा है। मंगलवार को पुलिस टीम जब घर में पहुंची तो एक कमरे में एक महिला व पुरुष आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए। दूसरे कमरे में आरोपित पति-पत्नी थे और तीसरे कमरे में उनके तीन बच्चे थे। तलाशी के दौरान कमरे से कुछ आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुआ। देह व्यापार करवाने वाले आरोपित संदीप व उसकी पत्नी रिया ने बताया कि उन्होंने किसी रिश्तेदार से मकान किराये पर लिया हुआ है। वह दिल्ली व गाजियाबाद से लड़कियों को देहरादून बुलाते हैं।
ग्राहकों से संपर्क करने का काम संदीप का रहता था। इसके लिए वह वाट्सएप का इस्तेमाल करता था। आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए आरोपित रविकांत ने बताया कि वह दो साल से संदीप को जानता है। वह पहले भी संदीप के घर आया है। रविवार को संदीप ने रविकांत को फोन कर दिल्ली से लड़की आने की बात कहकर उसे अपने घर बुलाया। वहीं, देह व्यापार में पकड़ी गई महिला ने बताया कि वह पहले भी देह व्यापार करने के मामले में जेल जा चुकी है।
वसंत विहार थाना पुलिस ने आरोपित संदीप शर्मा निवासी नर्मदा एन्क्लेव जीएमएस रोड उसकी पत्नी रिया, रविकांत निवासी चांचक बंजारावाला व एक महिला को गिरफ्तार कर कोर्ट के समक्ष पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें- दो करोड़ कमाने का दिया लालच और ठग लिए 60 लाख, एक नाइजीरियन गिरफ्तार; ऐसे होता था खेल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।