Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, पुलिस ने मारा छापा तो आपत्तिजनक स्थिति में मिले युवक-युवतियां

    Updated: Mon, 30 Jun 2025 08:41 PM (IST)

    देहरादून पुलिस ने चकराता रोड पर एक स्पा सेंटर में छापा मारकर देह व्यापार का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने सेंटर के मालिक संचालक और दो ग्राहकों को गिरफ्तार किया है साथ ही आठ युवतियों को मुक्त कराया। यह स्पा सेंटर जस्ट डायल के माध्यम से ग्राहकों को आकर्षित करता था और उनसे मोटी रकम वसूलता था।

    Hero Image
    गेस्ट हाउस की आड़ में चल रहे जिस्म फरोशी के धंधे का दून पुलिस ने किया भंडाफोड़। सौजन्य- वीडियो ग्रैब

    जागरण संवाददाता, देहरादून: एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) ने चकराता रोड स्थित नेचर ट्रू स्पा एंड सैलून सेंटर में छापा मारते हुए मालिक व संचालक सहित दो ग्राहकों को गिरफ्तार किया है। आरोपित स्पेशल सर्विस के नाम पर स्पा सेंटर में जिस्मफरोशी करवा रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वह जस्ट डायल के माध्यम से ग्राहकों से संपर्क करते थे और मोटी रकम लेकर युवतियां उपलब्ध कराते थे। इस दौरान पुलिस टीम ने आठ युवतियों को भी मुक्त कराया।

    वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि गोपनीय सूचना मिली थी कि चकराता रोड स्थित नेचर ट्रू स्पा एंड सैलून सेंटर की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा है। सूचना के आधार पर प्रभारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

    एएनटीयू व कोतवाली कैंट की संयुक्त टीम ने रविवार देर रात स्पा सेंटर में छापा मारा। इस दौरान स्पा सेंटर के अलग-अलग कमरों में दो पुरुष व दो महिलाएं आपत्तिजनक स्थिति में मिली। उनके पास से आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई।

    जिस पर पुलिस टीम ने मौके से स्पा सेंटर के मालिक अनुज सिंह निवासी भांकला, थाना रामपुर मनिहारन, सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) वर्तमान निवासी अलकनंदा एंकलेव, जीएमएस रोड, संचालक सागर चौधरी निवासी ग्राम छिदबना, सहारनपुर सहित ग्राहक अभय नयन निवासी मुरलीवाला थाना अफजलगढ़, जिला बिजनौर व विपिन धनकड़ निवासी मुरलीवाला, थाना अफजलगढ़, जिला बिजनौर को गिरफ्तार कर लिया।

    इस दौरान ग्राहकों के इंतजार में बैठी आठ युवतियों को उनके स्वजन के सिपुर्द किया गया। पूछताछ में स्पा सेंटर के मालिक अनुज सिंह ने बताया कि वह पिछले कुछ समय से स्पा सेंटर को संचालित कर रहा है।

    वह जस्ट डायल व फोन के माध्यम से ग्राहकों से संपर्क करता था तथा स्पा सेंटर में आने वाले ग्राहकों से एक्स्ट्रा सर्विस के नाम पर अतिरिक्त पैसे लेकर युवतियों से देह व्यापार करवाता था।

    गरीब युवतियों को देता था मोटी रकम कमाने का लालच

    पूछताछ में पीड़ितों ने बताया कि उनके घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। स्पा सेंटर संचालक ने उन्हें मोटी रकम कमाने का लालच देकर स्पा सेंटर में बुलाता था। वह ग्राहकों को स्पेशल सर्विस देते हैं। इसके बदले जो रुपये मिलते हैं, उसका आधा हिस्सा स्पा सेंटर के संचालक के पास जाता है।