हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स का मिराज-2000 क्रैश, दून के पायलट की मौत
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के मिराज 2000 ट्रेनर विमान दुर्घटना में देहरादून के एक पायलट की मौत हो गर्इ।
देहरदून, जेएनएन। बेंगलुरु में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड का मिराज-2000 ट्रेनर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में दोनों पायलटों की मौत हो गर्इ। बताया जा रहा है कि इनमें से एक पायलट देहरादून का रहने वाला था।
ये हादसा हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड यानी एचएएल के एयरपोर्ट पर हुआ। इस दौरान स्क्वाड्रन लीडर सिद्धार्थ नेगी और स्क्वाड्रन लीडर समीर अब्रोल विमान से बाहर भी निकल आए, लेकिन फिर भी उनकी जान नहीं बच सकी।
बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ नेगी का परिवार देहरादून के पंडितवाड़ी में रहता है। उनके पिता बलबीर सिंह नेगी ग्राफिक एरा में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी हैं। जबकि सिद्धार्थ की पत्नी भी वायुसेना में हैं। सिद्धार्थ की शादी डेढ साल पहले ही हुर्इ थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।