15 अगस्त को देहरादून में हुई ऐसी घटना, सब हैरत में पड़े; पुलिस के फूले हाथ-पैर
आजकल युवाओं में इंटरनेट पर मशहूर होने का शौक जानलेवा बन रहा है। लाइक्स और व्यूज की होड़ में वे खतरनाक स्टंट करने से भी नहीं हिचकिचाते। पुलिस ऐसे स्टंटबाजों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है और जागरूकता अभियान भी चला रही है लेकिन इस पर पूरी तरह से रोक लगाना मुश्किल हो रहा है। विस्तार से पढ़ें पूरी खबर।

जागरण संवाददाता, देहरादून। इंटरनेट मीडिया पर मशहूर होने के लिए युवा स्टंटबाजी में किसी भी हद तक गुजर जा रहे हैं। लाइक्स, शेयर और व्यूज की होड़ में युवा कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं। इसी चक्कर में स्टंटबाजी का क्रेज बढ़ता जा रहा है। सड़कें हों, पुल हों, छत हो या फिर रेलवे ट्रैक हर जगह रोमांच की तलाश में स्टंट करते युवाओं के वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहे हैं।
15 अगस्त को राजधानी में स्टंटबाजी का जो नजारा देखने को मिला, उसने हर किसी को हैरत में डाल दिया। पहले युवा सड़कों पर ही स्टंटबाजी करते थे, लेकिन अब मॉल की छत पर भी स्टंट दिखाने लगे। ये सब न केवल अपनी, बल्कि दूसरों की जान को भी खतरे में डालता है। दून पुलिस कई बार ऐसे स्टंटबाजों के विरुद्ध कार्रवाई कर चुकी है, लेकिन थोड़े समय बाद यह सिलसिला फिर से शुरू हो जाता है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि इंटरनेट मीडिया पर रील्स और शार्ट वीडियो बनाने की चाहत इस ट्रेंड को और हवा दे रही है। कुछ सेकेंड का वीडियो बनाने के लिए युवा घंटों मेहनत करते हैं और खतरनाक स्टंट कर डालते हैं। इन वीडियो को लाखों लोग देखते हैं और शेयर करते हैं। नतीजा यह होता है कि बाकी लोग भी वैसा ही करने के लिए प्रेरित होते हैं। कई युवा खतरनाक स्टंट से अपनी जान भी गंवा चुके हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाती है। इसी साल आठ महीने में स्टंटबाजों के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्रवाई भी की जा चुकी है, लेकिन हर जगह हर युवक पर नजर रखना मुश्किल है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।