दैनिक वेतन भोगी सफाई कर्मियों ने मांगों को लेकर शुरू की हड़ताल, पढ़िए पूरी खबर
संविदा व दैनिक वेतन भोगी सफाई कर्मचारियों को नियमित करने की मांग पर देवभूमि सफाई कर्मचारी संघ ने प्रदेशव्यापी हड़ताल आरंभ कर दी है। प्रदेश के सभी नगर निगम नगर पालिका और नगर पंचायतों में दैनिक वेतन भोगी सफाई कर्मियों की हड़ताल से सफाई व्यवस्था प्रभावित हो गई।

जागरण संवाददाता, देहरादून। संविदा व दैनिक वेतन भोगी सफाई कर्मचारियों को नियमित करने की मांग पर देवभूमि सफाई कर्मचारी संघ ने प्रदेशव्यापी हड़ताल आरंभ कर दी है। प्रदेश के सभी नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतों में दैनिक वेतन भोगी सफाई कर्मियों की हड़ताल से सफाई व्यवस्था प्रभावित हो गई। अभी हड़ताल में नियमित सफाईकर्मी शामिल नहीं हैं, लेकिन माना जा रहा कि जल्द नियमित कर्मचारियों का भी समर्थन हड़ताल को मिल सकता है और पूरे सूबे में सफाई व्यवस्था ठप की जा सकती है। दून में हड़ताली कर्मियों ने नगर निगम में नारेबाजी व प्रदर्शन किया।
मोहल्ला स्वच्छता समिति के तहत शहर के सभी सौ वार्डों में तैनात किए गए दैनिक वेतन भोगी सफाई कर्मचारियों ने मंगलवार से बेमियादी हड़ताल शुरू कर दी है। उनकी मांग है कि उन्हें नियमित किया जाए। इसके साथ ही नियमित कर्मियों की तरह ‘समान काम समान वेतन’ प्रणाली को लागू किया जाए। संविदा व दैनिक वेतन भोगी सफाई कर्मचारियों की समस्या को लेकर देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ गत मार्च से आंदोलन कर रही।
संघ के नगर निगम दून शाखा के अध्यक्ष राकेश कुमार और सचिव मुकेश कुमार की ओर से जिलाधिकारी को गत शनिवार को ज्ञापन दे हड़ताल पर जाने की सूचना दे दी गई थी। संघ का आरोप है कि गत 15 मार्च से सफाई कर्मचारियों की 11 सूत्री मांग पर आंदोलन किया जा रहा, लेकिन सरकार व प्रशासन कोई कदम उठाने को राजी नहीं हैं। इसी संबंध में 14 जुलाई को नगर विकास मंत्री बंशीधर भगत के भी आवास पर प्रदर्शन किया गया, लेकिन कोई हल नहीं निकला। ऐसे में संघ की ओर से मंगलवार से पूरे प्रदेश में हड़ताल पर जाने का एलान किया गया था।
सीएम से मिले आयोग अध्यक्ष
सफाई कर्मचारियों की समस्या और मांग को लेकर राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष अमिलाल सिंह वाल्मीकि के साथ आयोग के सदस्यों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सचिवालय में मुलाकात की।
यह भी पढ़ें:- उत्तराखंड: पदोन्नति सूची की विसंगतियां दूर करने की मांग को लेकर शिक्षक लामबंद
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।