निवेश का झांसा देकर सीनियर मैनेजर से ठगे 60 लाख रुपये, ऐसे लगाया चूना जैसे आप कभी सोच भी नहीं सकते!
देहरादून में एक साइबर ठगी का मामला सामने आया है जिसमें एक कंपनी के सीनियर मैनेजर को निवेश के नाम पर 60 लाख रुपये का चूना लगाया गया। ठगों ने उन्हें 15- ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, देहरादून। निवेश का झांसा देकर साइबर ठगों ने एक कंपनी के सीनियर मैनेजर से 60 लाख रुपये की साइबर ठगी कर दी। ठगों ने उन्हें 15 से 20 प्रतिशत मुनाफे का लालच दिया। पीड़ित की तहरीर पर साइबर थाना पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। अनूप मलिक निवासी इनर रिंग रोड एवेन्यू बर्दवान जिला पुरबधामन, बंगाल ने बताया कि वह वर्तमान में एफकांस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड में वरिष्ठ प्रबंधक के रूप में कार्यरत हैं और मालदेवता में रहते हैं।
18 नवंबर 2024 को एक महिला दिया शा ने उनके वाट्सएप पर मैसेज भेजा। महिला ने बताया कि वर्तमान में वह देश के पेशेवर व्यापारी विवेक वर्मा के लिए वित्तीय सहायता के रूप में काम कर रहे हैं। विवेक वर्मा वैश्विक निवेश प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।
महिला ने वाट्सएप पर निवेश करने व शेयरखान सिक्योरिटी स्टाक एप डाउनलोड करने के लिए संदेश भेजा। इसके बाद डी मैट खाता खोलने के लिए लिंक भी भेजा, लेकिन उनके पास पहले से ही डी मैट खाता था, इसलिए विवेक वर्मा को वोट नहीं दिया। महिला ने दोबारा अपने शेयर और स्टाक विवरण भेजने के लिए कहा ताकि ट्रेडिंग और निवेश के लिए बेहतर सलाह मिल सके।
शिकायतकर्ता ने बताया कि महिला ने उन्हें शेयरखान प्लेटफार्म पर निवेश करने के लिए प्रेरित किया, और रोजाना 15 से 20 प्रतिशत लाभ प्राप्त करने को कहा।
आश्वासन दिया कि निवेश करने के बाद कभी भी अपनी रकम निकाल सकते हैं। महिला की बातों में आ गए और ज्वाइनिंग बोनस के रूप में उन्हें तीन हजार रुपये भी मिले। शुरुआत में उन्होंने 65000 निवेश किए और धीरे-धीरे महिला ने मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर 42 लाख रुपये जमा कर दिए।
जब उन्होंने रकम निकालने की कोशिश की तो बताया गया कि उनका क्रेडिट स्कोर 98 है और राशि निकालने के लिए क्रेडिट स्कोर 100 होना चाहिए। इसलिए उन्होंने क्रेडिट स्कोर 100 करने के लिए फिर से दो लाख रुपये और जमा करने को कहा।
दो लाख रुपये जमा करने के बाद उनका फंड बढ़कर 15 करोड़ हो गया, लेकिन रकम निकालने के लिए फिर चार लाख रुपये और जमा कराए। इसके बाद ठगों ने दूसरी वेबसाइट पर धनराशि जमा करने को कहा। 60 लाख रुपये निवेश करने के बाद वेबसाइट बंद हो गया और उन्होंने फाेन उठाना भी बंद कर दिया। ठगी का एहसास होने पर उन्होंने इस संबंध में साइबर थाने में तहरीर दी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।