Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Cyber Crime: कंपनी में निवेश का झांसा देकर जालसाजों ने ठगे 30 लाख रुपये, मुनाफे का लालच पड़ा भारी

    Updated: Thu, 16 Jan 2025 06:18 PM (IST)

    Cyber Fraud in Uttarakhand उत्तराखंड में साइबर ठगों ने एक व्यक्ति को कंपनी में निवेश का झांसा देकर 30 लाख रुपये की चपत लगाई है। पीड़ित ने निजी कंपनी में काम करने वाली एक युवती के झांसे में आकर एफटीएएम नाम की एक एप्लीकेशन पर निवेश किया। शुरुआत में उसे मुनाफा हुआ लेकिन बाद में वह अपने पैसे नहीं निकाल पाया।

    Hero Image
    Cyber Crime: मुनाफे का लालच देकर जालसाजों ने की ठगी। जागरण

    जागरण संवाददाता, देहरादून। कंपनी में निवेश का झांसा देकर साइबर ठगों ने लक्सर हरिद्वार के व्यक्ति से 30 लाख रुपये की ठगी कर दी। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने मामले में अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नितिन कुमार निवासी मोहल्ला शिवपुरी, लक्सर हरिद्वार ने बताया कि वह निजी कंपनी में काम करते हैं। तीन अक्टूबर 2024 को उन्हें एक मैसेज आया। मैसेज भेजने वाली युवती ने अपना नाम मीरा दत्त बताया व कहा कि वह फ्रेंकिन टेंपलटन असेस्ट मैनेजमेंट इंडिया (एफटीएएम) में असिस्टेंट का काम करती है और उनका वाट्सएप ग्रुप है जोकि ट्रेडिंग कराते हैं और ग्रुप से जोड़ दिया।

    इसके बाद युवती ने एफटीएएम नाम की एक एप्लीकेशन को डाउनलोड कराया। एप्लीकेशन पर उन्हें शक हुआ तो उन्होंने युवती से बात की तो युवती ने कहा कि एफटीएएम प्राइवेट कम्पनी सेबी से रजिस्टर्ड है और सेबी का रजिस्ट्रेशन नंबर भी दिया।

    पीड़ित ने बताया कि उन्होंने 10 अक्टूबर 2024 को 5000 रुपये से निवेश की शुरुआत की। निवेश के लिए उन्हें बंधन बैंक का खाता नंबर दिया गया। 5000 निवेश करने पर उन्हें 500 रुपये का फायदा हुआ, ऐसे में उन्हें विश्वास हो गया। कुछ समय निवेश करने के बाद युवती ने उन्हें आइपीओ में निवेश करने की सलाह दी। मुनाफा कमाने के झांसे में आकर उन्होंने इधर-उधर से उधार लिया और लोन भी ले लिया।

    साइबर ठगी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। जागरण


    इसे भी पढ़ें- Parkinson’s के इलाज की बढ़ी उम्‍मीद, सफल रहा पहले चरण का मानव परीक्षण, इन लक्षणों से पहचानें बीमारी

    पीड़ित के अनुसार 29 नवंबर तक उन्होंने 30 लाख रुपये निवेश कर दिए, लेकिन वह प्राेफिट की धनराशि निकाल नहीं पाए। साइबर ठग उन्हें और धनराशि लगाने की बात कहते रहे। शिकायतकर्ता ने जब इसके बारे में अपने दोस्त को बताया तो दोस्त ने कहा कि उनके साथ धोखाधड़ी हो चुकी है। साइबर थाने के सीओ अंकुश मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात के विरुद्ध मु़कदमा दर्ज कर लिया गया है।

    रिचार्ज के पैसे लौटाने के नाम पर ठगे 90 हजार

    हल्द्वानी जिले के मुखानी थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति से साइबर ठगों ने रिचार्ज के पैसे लौटाने के नाम 90 हजार रुपये खाते से पार कर लिए। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    इसे भी पढ़ें- G3 ATLAS Comet: सूर्य की लपटों से बच निकला धूमकेतु एटलस जी-थ्री, 1.6 लाख साल बाद आसमान में दिखा दुर्लभ नजारा

    एसओ मुखानी विजय मेहता के अनुसार पीड़ित ने तहरीर में बताया कि 11 जनवरी को उसे किसी व्यक्ति ने अज्ञात नंबर से फोन किया। बातचीत के दौरान स्वयं को रिचार्ज कंपनी का प्रतिनिधि बता 596 रुपये लौटाने की बात कही। बातों-बातों में प्ले स्टोर से एक एप भी डाउनलोड करवा दिया। इ

    सके बाद पेटीएम खोल हिस्ट्री में जाने के लिए कहा। इस बीच मोबाइल हैक हो गया। कई बार फोन स्विच आफ करने की कोशिश के बावजूद मोबाइल बंद नहीं हुआ। इसके बाद पता चला कि खाते से 90 हजार रुपये पार हो गए हैं।