Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देहरादून में निवेश के नाम पर लाखों की ठगी, वित्त मंत्री का वीडियो दिखाकर 66 लाख रुपये ठगने वाले दो गिरफ्तार

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 08:40 PM (IST)

    उत्तराखंड एसटीएफ ने नोएडा से दो साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने एक व्यक्ति को निवेश का लालच देकर 66 लाख रुपये की ठगी की। ठगों ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के वीडियो का इस्तेमाल किया और खुद को क्रिप्टो मार्केट का मैनेजर बताकर धोखा दिया। आरोपियों के पास से कई उपकरण बरामद हुए हैं और उनके विदेशी साइबर अपराधियों से संबंध होने का भी खुलासा हुआ है।

    Hero Image
    वित्त मंत्री का वीडियो दिखाकर 66 लाख रुपये ठगने वाले दो गिरफ्तार। प्रतीकात्‍मक

    जागरण संवाददाता, देहरादून। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का निवेश संबंधी वीडियो दिखाकर रुड़की हरिद्वार के व्यक्ति से 66 लाख रुपये की साइबर ठगी करने वाले दो साइबर ठगों को उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने नोएडा से गिरफ्तार किया है। साइबर ठग वीपीएन प्रोक्सी सर्वर व पब्लिक वाई फाई का इस्तेमाल कर अपनी पहचान व लोकेशन छिपाते थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनके पास से टैब, चार मोबाइल फोन, आधार कार्ड, पैन कार्ड, छह सिम कार्ड, 12 एटीएम व डेबिट कार्ड, एक मैट्रो कार्ड, दो पैन ड्राइव, दो मुहर एनजी ट्रेडर्स, छह चेक बुक, पांच पास मशीनें, पांच क्यूआर कोड व 14 क्यूआर स्कैनर बरामद की हैं।

    वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि करीब दो माह पूर्व साइबर थाने में रुड़की हरिद्वार निवासी व्यक्ति ने निवेश से संबंधित जानकारी के लिए गूगल पर सर्च किया। गूगल पर फेसबूक का एक पेज खुला जिसमें एक चेनल पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का एक वीडियो चल रहा था।

    वीडियो में 21 हजार रुपये निवेश करने पर सात दिनो में 6.5 लाख रुपये देने का वादा किया गया था। विश्वास करके पीड़ित ने फेसबुक पर दिए लिंक पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन किया। इसके बाद साइबर ठग ने फोन कर खुद को क्रिप्टो मार्केट का अकाउंट मैनेजर बताया और निवेश करवाकर मोटा मुनाफा कमाने का लालच लिया।

    शिकायतकर्ता ने बताया कि सात मई से 29 मई के बीच ठगों ने विभिन्न बैंक खातों में 66.21 रुपये की धोखाधड़ी की। शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया, जिसकी विवेचना निरीक्षक देवेन्द्र नबियाल के सुपुर्द की गई।

    पुलिस ने घटना में इस्तेमाल मोबाइल नंबर, बैंक खातों, वाट्सएप व मैसेंजर चैट्स से संबंधित जानकारी जुटाते हुए साइबर ठग नितिन गौर व निक्कू दोनों निवासी सदरपुर, सेक्टर 45 नोएडा को नोएडा से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि साइबर ठगों ने एनजी ट्रेडर्स नाम की कंपनी बनाकर कर्मचारियों के नाम पर सीयूजी नंबर प्राप्त किए।

    गिरफ्तार साइबर ठगों का विदेशों में बैठे साइबर अपराधियों के साथ संपर्क में होना भी प्रकाश में आया है। साथ ही देश भर के विभिन्न बैंकों में 18 से 20 करंट बैंक खाते होने की भी जानकारी मिली है।