Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देहरादून में तेजी से फैल रहा ठगों का जाल, पांच को बनाया कंगाल

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 04:26 PM (IST)

    उत्‍तराखंड की राजधानी देहरादून में इन दिनों साइबर ठगी के मामले काफी बढ़ रहे हैं । पांच लोगों को 18.82 लाख रुपये की ठगी हुई। ठगों ने गूगल से नंबर लेकर सेना का अधिकारी बनकर टेलीग्राम पर निवेश का झांसा देकर और ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर लोगों को लूटा। पुलिस ने मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    निवेश, गूगल से सामान मंगाने व सेना का अधिकारी बनकर दिया ठगी की घटना का अंजाम। प्रतीकात्‍मक

    जागरण संवाददाता, देहरादून। साइबर ठगों का जाल तेजी से फैल रहा है। प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग ठगी के शिकार हो रहे हैं। राजधानी में पांच लोगों को ठगी का शिकार बनाते हुए ठगों ने 18.82 लाख रुपये की साइबर ठगी कर दी। पहली शिकायत में तुनवाला निवासी बलवीर नेगी ने बताया कि उन्होंने खाते संबंधी जानकारी के लिए गूगल से नंबर लेकर फोन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर योनो एप डाउनलोड करने को कहा। इसके बाद उन्हें एक लिंक भेजा जिसमें खाते संबंधी पूरी डिटेल भरने को कहा गया। नौ सितंबर को उनके खाते से 6.62 लाख रुपये निकाल लिए। इस मामले में रायपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

    इसी तरह कारबारी ग्रांट निवासी संदन थपलियाल ने बताया कि वह क्लीनिक चलाते हैं। प्रमिल कुमार नामक व्यक्ति ने फोन कर खुद को भारतीय सेना का अधिकारी बताया। झांसे में लेने के लिए व्यक्ति ने सरकारी की ओर से जारी पहचान पत्र भी भेजा। प्रमिल कुमार ने कहा कि उन्हें अपने अधिकारियों के आदेशानुसार सेना के जवानों की मेडिकल जांच के लिए एक क्लीनिक की आवश्यकता है। इसके बाद ठग ने वाट्सएप पर काल की और किसी दूसरे अधिकारी से बात करवाई।

    औपचारिकता के नाम पर उन्होंने मेरे दस्तावेज मांगे और कहा कि सेना के खाते में कुछ धनराशि जमा करनी होगी। ऐसे में उन्होंने 25 अप्रैल को विभिन्न किश्तों में 3,59,869 रुपये उनके बताए गए खाते में जमा कर दिए। भुगतान करने के बाद उन्हें संदेह हुआ कि रकम तो उन्हें मिलनी चाहिए थी। ठगी का एहसास होने उन्होंने पटेलनगर कोतवाली में तहरीर दी।

    टेलीग्राम एप से जोड़कर ठगे 2.85 लाख रुपये

    साइबर ठगों ने एक व्यक्ति को निवेश का झांसा देकर उन्हें टेलीग्राम एप से जोड़ा और उनसे 2.85 लाख रुपये साइबर ठगी कर दी। इस मामले में पटेलनगर कोतवाली में अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

    पुलिस को दी तहरीर में आनंद सिह बिष्ट निवासी ग्राम परवल ने बताया कि नित्या शर्मा नाम की एक युवती उनसे फेसबुक पर जुड़ी और उनसे टेलीग्राम एप डाउनलोड करवाकर उन्हें एक ग्रुप के साथ जोड़ा गया। फारेक्स ट्रेडिंग के नाम पर उनसे 2.85 लाख रुपये निवेश करवाकर ठगी की गई। जब उन्होंने रकम निकालने का प्रयास किया तो वह रकम नहीं निकाल पाए और उनसे और रकम जमा करने को कहा गया।

    गूगल पर नंबर ढूंढकर मंगवाया सरिया, ठगे एक लाख रुपये

    भवन निर्माण करवाने के लिए आनलाइन सरिया मंगवाना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया। ठगों ने उनसे एक लाख रुपये की ठगी कर दी। नयागांव निवासी मुनेंद्र सिह जगवाण ने बताया कि वह मकान के द्वितीय तल पर भवन निर्माण का कार्य कर रहा है। उन्होंने सरिया मंगाने के लिए गूगल पर नंबर ढूंढा।

    टोल फ्री नंबर मिलने पर उन्होंने फोन किया और आर्डर दिया। अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें 1,13,911 रुपये का बिल भेजा। ऐसे में उन्होंने एक लाख रुपये नकद व बकाया सरिया घर पहुंचने के बाद देने को कहा। ठगों की ओर से दिए नंबर पर उन्होंने एक लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए, इसके बाद कई दिन तक उन्हें टहलाया गया। कभी कहा कि सामान रास्ते में है तो कभी कहा कि जो चालक सामान लेकर गया वह फरार हो गया। सामान न मिलने पर उन्हें ठगी का एहसास हुआ।

    आनलाइन ट्रेडिंग का झांसा देकर ठगे 4.75 लाख रुपये

    आनलाइन ट्रेडिंग का झांसा देकर साइबर ठगों ने दून की युवती से 4.75 लाख रुपये की साइबर ठगी कर दी। दामिनी नौटियाल निवासी दून यूनिवर्सिटी रोड ने बताया कि 29 अगस्त उन्हें टेलीग्राम पर आनलाइन ट्रेडिंग चैनल से जोड़ा गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग जुड़े हुए थे।

    ग्रुप में शामिल एक व्यक्ति ने विदेशी मुद्रा व्यापार और शेयर ट्रेडिंग के बारे में बताया। इसके बाद उनसे 4,53,511 रुपये निवेश कराए और उन्हें ग्रुप से बाहर कर दिया। इस मामले में नेहरू कालोनी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।