Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीएवी पीजी कॉलेज में स्नातक में दाखिले के लिए कटऑफ जारी, यहां देखें क्या रही Cutoff

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Sat, 12 Sep 2020 04:46 PM (IST)

    DAV PG कॉलेज में बीए बीएससी और बीकॉम में दाखिले के लिए पहली कटऑफ जारी कर दी। इसके तहत बीए के लिए सामान्य वर्ग में कटऑफ 71.60 फीसद रही।

    डीएवी पीजी कॉलेज में स्नातक में दाखिले के लिए कटऑफ जारी, यहां देखें क्या रही Cutoff

    देहरादून, जेएनएन। डीएवी पीजी कॉलेज (DAV PG College) ने शुक्रवार को बीए, बीएससी और बीकॉम में दाखिले के लिए पहली कटऑफ जारी कर दी। इसके तहत बीए के लिए सामान्य वर्ग में कटऑफ 71.60 फीसद रही। वहीं, ओबीसी वर्ग में 62.40 फीसद, एससी वर्ग में 57.80 फीसद, एसटी वर्ग में 64.80 फीसद से कम पर प्रवेश नहीं मिल पाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीएवी में बीए, बीएससी और बीकॉम की 3815 सीटें हैं। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अजय सक्सेना ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पहली कटऑफ में स्थान पाने वाले छात्र-छात्राएं 15 सितंबर से दाखिला ले सकेंगे। कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन संपन्न करवाई जाएगी। कॉलेज की ऑनलाइन ऐडमीशन कमेटी के संयोजक डॉ. एसके सिंह ने बताया कि प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय छात्र-छात्राएं आवश्यक दस्तावेज जरूर अपलोड करें।

    यह रही कट ऑफ (फीसद में)

    बीएससी (पीसीएम)

    सामान्य, 82.60

    ओबीसी, 76.40

    एससी, 63.60

    एसटी, 75.60

    बीएससी (पीएमएस)

    सामान्य, 71.40

    ओबीसी, 63.60

    एससी, 44.00

    एसटी, 57.80

    बीएससी (सीबीजेड)

    सामान्य, 76.60

    ओबीसी, 68.80

    एससी, 62.40

    एसटी, 63.00

    बीकॉम

    सामान्य, 72.60

    ओबीसी, 57.00

    एससी, 46.40

    एसटी, 55.80

    एक घंटे पहले पहुंचना होगा परीक्षा केंद्र 

    प्रदेश के राजकीय और निजी पॉलिटेक्निक संस्थानों की प्रवेश परीक्षा 20 के साथ ही 21 सितंबर को प्रदेशभर के 109 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। कोरोना संक्रमण को लेकर शासन की ओर से तय की गई गाइडलाइन के अनुसार परीक्षार्थी को परीक्षा से एक घंटे पहले केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य किया गया है।13 हजार से अधिक पालीटेक्निक की सीटों के लिए 16,610 छात्रों ने आवेदन किया है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा परिषद ने इस बार सभी छात्रों के प्रवेश पत्र विभाग की वेबसाइट पर अपलोड किए हैं। 

    यह भी पढ़ें: सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए चेक लिस्ट जारी, बिना मास्क नहीं मिलेगी एंट्री; ये बाते भी हैं जरूरी

    सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए चेक लिस्ट जारी

    संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने चार अक्टूबर को होने वाली सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा और भारतीय वन सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा के लिए चेक लिस्ट जारी की है। इसमें कोरोना से बचाव के लिए गाइडलाइन के साथ ही परीक्षा से पहले की जाने वाली तैयारियों से जुड़े दिशा-निर्देश शामिल हैं। उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट पर जाकर इस विषय में विस्तृत जानकारी हासिल कर सकते हैं। 

    यह भी पढ़ें: Neet Exam 2020: नीट के लिए देहरादून में बनाए गए 26 परीक्षा केंद्र, जानिए अन्‍य जरूरी बातें