देहरादून में पेट्रोल पंप कारिंदों से मारपीट, रकम लूटी और की तोड़फोड़; दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
देहरादून के सहस्त्रधारा रोड स्थित किरसाली पेट्रोल पंप पर दबंगों ने जमकर मारपीट की। आरोप है कि उन्होंने कारिंदों को पीटा और पेट्रोल पंप के स्टाफ को दौड़ा-दौड़ाकर मारा। पंप मैनेजर के अनुसार दबंगों ने गाली-गलौज करते हुए 1.25 लाख रुपये की लूटपाट की और घर में भी तोड़फोड़ की। शिकायतकर्ता ने बताया कि उनकी पत्नी को भी पीटा गया पेट्रोल पंप को चलाने नहीं देने की धमकी दी गई।

जासं, देहरादून। सहस्त्रधारा रोड स्थित किरसाली पेट्रोल पंप में कुछ दबंगों ने खूब दबंगई दिखाई।आरोपितों ने कारिन्दों के साथ जमकर मारपीट की और स्टाफ को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। वहीं पेट्रोल पंप व स्टाफ के घर पर भी तोड़फोड़ कर डाली। पेट्रोल पंप के मैनेजर ने इस संबंध में राजपुर थाने में तहरीर दी है।
धर्मवीर पाचाल मैनेजर आदि फिलिंग स्टेशन किरसाली चौक ने बताया कि शुक्रवार रात को 10 से 15 लोग पेट्रोल पंप पर पहुंचे और यह कहकर गाली गलौच शुरू कर दी कि कल उनके वाहन में स्पीड का पेट्रोल क्यों भरा। इसके बाद आरोपितों ने मारपीट शुरू करते हुए पूरे दिन की सेल 1.25 लाख रुपये लूट लिए।
शिकायतकर्ता ने बताया कि वह अपनी जान बचाने के लिए पास ही अपने घर पर गया तो आरोपित वहां भी पहुंच गए और सारा सामान तोड़ दिया। उनकी पत्नी को भी भरी तरह से पीट दिया। जाते-जाते धमकी दे गए कि पेट्रोल पंप का संचालक उनके अनुसार नहीं हुआ तो पेट्रोल पंप को चलने नहीं देंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।