Move to Jagran APP

Rishabh Pant: क्रिकेटर ऋषभ पंत को मिली बड़ी जिम्मेदारी, उत्तराखंड सरकार ने बनाया स्टेट ब्रांड एम्बेसडर

उत्तराखंड सरकार ने क्रिकेटर ऋषभ पंत को राज्य ब्रांड एम्बेसडर बनाया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इंटरनेट मीडिया में पोस्ट कर यह जानकारी दी। विशेष प्रमुख सचिव खेल अभिनव कुमार के अनुसार गुरुवार को नई दिल्ली में उत्तराखंड सदन में मुख्यमंत्री क्रिकेटर ऋषभ पंत को सम्मानित करेंगे।

By Sunil NegiEdited By: Published: Wed, 10 Aug 2022 09:04 PM (IST)Updated: Wed, 10 Aug 2022 09:04 PM (IST)
Rishabh Pant: क्रिकेटर ऋषभ पंत को मिली बड़ी जिम्मेदारी, उत्तराखंड सरकार ने बनाया स्टेट ब्रांड एम्बेसडर
Rishabh Pant: उत्तराखंड सरकार ने क्रिकेटर ऋषभ पंत को राज्य ब्रांड एम्बेसडर बनाया है।

राज्य ब्यूरो, देहरादून: Rishabh Pant:  प्रदेश सरकार ने भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत (Cricketer Rishabh Pant) को उत्तराखंड का ब्रांड एंबेसडर (Uttarakhand Brand Ambassador) नियुक्त किया है। गुरुवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नई दिल्ली स्थित उत्तराखंड सदन में ऋषभ पंत का सम्मान करेंगे।

loksabha election banner

ऋषभ को ब्रांड एंबेसडर नियुक्त करने का लिया निर्णय

भारतीय क्रिकेट टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के रुड़की के मूल निवासी हैं। यहीं उनकी प्रारंभिक शिक्षा-दीक्षा भी हुई। वह दिल्ली से रणजी खेलते हैं।

  • प्रदेश सरकार ने उत्तराखंड के युवाओं को खेल कूद एवं जन स्वास्थ्य के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें राज्य ब्रांड एंबेसडर नियुक्त करने का निर्णय लिया है।

मुख्यमंत्री धामी ने स्वयं इंटरनेट मीडिया में पोस्ट से दी जानकारी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने स्वयं इंटरनेट मीडिया में पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। ऋषभ पंत को ब्रांड एंबेसडर बनाने के लिए प्रदेश सरकार लगातार उनसे संपर्क में थी।

  • उनसे बातचीत होने और उनकी स्वीकृति के बाद शासन ने उन्हें राज्य ब्रांड एंबेसडर बनाने का आदेश भी जारी कर दिया है।

धौनी भी रह चुके हैं उत्तराखंड के राज्य ब्रांड एंबेसडर

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी  (Mahendra Singh Dhoni)भी उत्तराखंड के राज्य ब्रांड एंबेसडर रह चुके हैं। विशेष प्रमुख सचिव खेल अभिनव कुमार ने इसकी पुष्टि। उन्होंने कहा कि इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। गुरुवार को उत्तराखंड सदन में उनके सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

जानिए ऋ‍षभ पंत के बारे में

उत्तराखंड के हरफनमौला बाएं हाथ के बल्लेबाज ऋ‍षभ पंत  (Rishabh Pant) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सीजन में अब तक 11 मैचों में 152.71 के स्ट्राइक रेट से 281 रन बनाए। क्रिकेटर ऋ‍षभ पंत दिल्‍ली कैपिटल्‍स के कप्‍तान हैं। बेहद कम वक्त में टीम इंडिया ( Team India) में उन्‍होंने अपनी जगह अपने प्रदर्शन के दम पर पुख्ता कर ली और वो बेहद सफल हैं।

  • वह वर्ष 2016 के अंडर 19 विश्‍व कप में भारतीय टीम के वाइस कैप्‍टन रह चुके हैं।
  • उन्‍होंने वर्ष 2018 में अंतरराष्‍ट्रीय टी 20 क्रिकेट से डेब्‍यू किया था।

इन्‍हें आइसीसी मेन इमर्जींग क्रिकेटर आफ द ईयर 2018 और आइसीसी प्‍लेयर आफ द मंथ 2021 से नवाजा जा चुका है।

उत्‍तराखंड के पांच धुरंधर खेल की दुनिया में कमा रहे नाम, चार आइपीएल 2022 में तो एक इंग्लैंड में मचा रहा है धमाल


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.