Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Corona Update: उत्‍तराखंड में पैर पसार रहा कोरोना, देहरादून में दो और लोग संक्रमित

    Updated: Sat, 31 May 2025 07:18 PM (IST)

    Corona Update उत्‍तराखंड की राजधानी देहरादून में कोरोना के मामलों में वृद्धि देखी गई है जहां दो युवक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है और मामूली लक्षण दिखने पर तुरंत जांच कराने के लिए कहा है। कोरोना से बचाव के लिए सावधानी बरतने की आवश्यकता पर जोर दिया गया है।

    Hero Image
    दून में दो और लोग कोरोना संक्रमित। प्रतीकात्‍मक

    जागरण संवाददाता, देहरादून। दून में कोरोना संक्रमण के मामले अब बढ़ने लगे हैं। शनिवार को दो युवकों की कोविड रिपोर्ट पाजिटिव आई है। दोनों की स्थिति सामान्य है और वे घर पर ही आइसोलेशन में हैं। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को घबराने की बजाय सतर्क रहने की सलाह दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.मनोज शर्मा ने बताया कि 24 वर्षीय एक युवक ने मसूरी रोड स्थित एक निजी अस्पताल में अपनी जांच कराई थी।

    जबकि 33 वर्षीय युवक ने टर्नर रोड स्थित निजी लैब में कोरोना जांच कराई थी। दोनों को नजला, खांसी और बुखार की शिकायत थी। जांच रिपोर्ट पाजिटिव आने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उनसे संपर्क किया।

    डा. शर्मा के अनुसार दोनों युवकों की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है और कोई पुरानी बीमारी भी नहीं पाई गई है। इनके परिवार के अन्य सदस्य स्वस्थ हैं। फिलहाल दोनों मरीज होम आइसोलेशन में हैं और उन पर स्वास्थ्य विभाग की निगरानी बनी हुई है।

    अब तक जिले में कोरोना के 13 मामले

    स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, दून में अब तक कोरोना के 13 मामले रिपोर्ट हुए हैं। इनमें से 5 संक्रमित अन्य राज्यों को जा चुके हैं, जबकि शेष मरीजों का उपचार यहीं किया गया।

    स्वास्थ्य विभाग की सलाह सतर्कता बरतना जरूरी

    सीएमओ ने कहा कि कोरोना संक्रमण से घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। हल्के लक्षण दिखने पर तुरंत जांच कराएं और भीड़-भाड़ से बचें।

    कोरोना संक्रमण के लक्षण

    • बुखार,
    • गले में खराश,
    • खांसी,
    • नजला-जुकाम,
    • शरीर में दर्द या थकान,
    • स्वाद या गंध का कम होना,

    बचाव के उपाय

    • मास्क का प्रयोग करें
    • हाथों की सफाई पर ध्यान दें
    • भीड़भाड़ से बचें
    • संतुलित भोजन और पर्याप्त नींद लें
    • लक्षण दिखें तो डाक्टर से संपर्क करें

    comedy show banner
    comedy show banner