Covid 19 Vaccination: टीकाकरण को राजकीय चिकित्सालय में उमड़ी भीड़, 664 नागरिकों को लगाई गई वैक्सीन की दूसरी डोज
Covid 19 Vaccination एसपीएस राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में टीकाकरण महा अभियान के तहत तीन दिन की खामोशी के बाद दो दिन से टीकाकरण अभियान फिर रफ्तार पकड़ने लगा है। बीते मंगलवार को 500 नागरिकों का टीकाकरण किया गया।

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश। Covid 19 Vaccination एसपीएस राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में टीकाकरण महा अभियान के तहत तीन दिन की खामोशी के बाद दो दिन से टीकाकरण अभियान फिर रफ्तार पकड़ने लगा है। बीते मंगलवार को 500 नागरिकों का टीकाकरण किया गया। बुधवार को यहां एक हजार कोविशील्ड की डोज पहुंची। बड़ी संख्या में नागरिकों की भीड़ कोविशील्ड की दूसरी डोज लगवाने के लिए सुबह से ही यहां पहुंच गई। जहां 664 नागरिकों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई।
भारत सरकार के टीकाकरण महा अभियान के तहत बीते शनिवार से सोमवार तक राजकीय चिकित्सालय में कोविशील्ड वैक्सीन समाप्त हो गई थी। मंगलवार को जिला मुख्यालय से की 500 डोज यहां पहुंची थी। दोपहर तक यह सभी डोज जरूरतमंदों को लगा दी गई। बुधवार की सुबह करीब 300 लोग नगर तथा ग्रामीण क्षेत्र से यहां सुबह सात बजे ही पहुंच गए। टीकाकरण शुरू होने का समय हालांकि नौ बजे है।
नोडल अधिकारी की ओर से टीके की उपलब्धता का नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दिया गया। जिससे लोग खामोशी से टीकाकरण केंद्र खुलने का इंतजार करते नजर आए। मौके पर पहुंचे नोडल अधिकारी डा. संतोष कुमार पंत ने बताया कि कोविशील्ड की एक हजार डोज चिकित्सालय के पास उपलब्ध है। यहां बुधवार को आने वाले कोई भी नागरिक टीके की डोज के लिए परेशान नहीं होंगे। बुधवार को यहां 664 नागरिकों को कोविशील्ड की दूसरी डोज लगाई गई। राजकीय चिकित्सालय के अंतर्गत 18 प्लस के लिए बनाए गए उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देहरादून रोड और श्री भरत मंदिर इंटर कालेज में बनाए गए केंद्र चार सप्ताह से बंद है। श्री राधा स्वामी सत्संग भवन में खोले गए दो काउंटर भी पिछले तीन दिन से बंद है। नोडल अधिकारी के मुताबिक पर्याप्त संख्या में वैक्सीन उपलब्ध हो जाती है तो राधा स्वामी सत्संग भवन केंद्र को 18 प्लस नागरिकों के लिए खोला जाएगा।
कोविड गाइडलाइन हुई तार-तार
एसपीएस राजकीय चिकित्सालय में बुधवार को कोविड गाइडलाइन का पूरी तरह से उल्लंघन हुआ। यहां वैक्सीन की उपलब्धता की सूचना जरूरतमंदों तक तेजी के साथ पहुंची। इसके बाद यहां भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। सुबह नौ बजे से पहले ही 300 लोग यहां पहुंच गए। दस बजे तक यह भीड़ 400 के करीब हो गई। भीड़ के बीच में दूर-दूर तक शारीरिक दूरी नजर नहीं आई। ना ही कोविड गाइडलाइन का पालन कराने के लिए सुरक्षाकर्मी अथवा चिकित्सालय प्रशासन गंभीर नजर आया। इस दौरान कुछ नागरिकों की कर्मचारियों के साथ नोकझोंक भी हुई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।