Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम पुत्र आनंद रावत का भाजपा पर पलटवार

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Mon, 28 Nov 2016 07:00 AM (IST)

    मुख्यमंत्री के पुत्र और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव आनंद रावत ने कहा कि भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के तहत 63 हजार मजदूरों को कल्याण योजना का लाभ मिला है।

    देहरादून, [राज्य ब्यूरो]: मुख्यमंत्री हरीश रावत के पुत्र और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव आनंद रावत ने भाजपा की ओर से लगाए गए आरोपों पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के तहत 63 हजार मजदूरों को कल्याण योजना का लाभ मिला है।

    एक बयान में आनंद रावत ने कहा कि भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण उपकर अधिनियम, 1999 में केंद्र में कांग्रेस सरकार संचालित योजना है। इसे उत्तराखंड में 2005 से संचालित किया जा रहा है। वर्ष 2012 से पहले योजना के तहत केवल एक मजदूर लाभार्थी था और वर्तमान हरीश रावत सरकार के तहत 1.62 लाख मजदूर कर्मकार बोर्ड के तहत पंजीकृत हैं। इनमें से 63 हजार को इस योजना का लाभ मिल चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें-भाजपा के सीएम पद के दावेदारों को फिर नहीं मिली तवज्जो

    उनके पिता व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उन्हें राजनीतिक गुरुमंत्र दिया है कि जो जितना गरीब है, उसे हमेशा अपने करीब रखो। इस पर चलते हुए उन्होंने जसपुर, सितारगंज व रामनगर में मजदूरों के लिए श्रम विभाग की ओर से कैंप लगाए।

    पढ़ें: बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता बलूनी सीएम के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव

    ये कहीं भी नियम विरुद्ध नहीं हैं। कांग्रेस के बागियों ने भी कभी इस योजना के कैंप अपनी विधायकी के दौरान नहीं लगाए, जो उनके मजदूर व गरीब विरोधी मानसिकता को प्रदर्शित करता है। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विनय गोयल पर छवि धूमिल करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग विनय गोयल से की है।

    पढ़ें-राष्ट्रीय दल से चुनाव लड़ने का सवाल ही नहीं: प्रीतम पंवार

    पढ़ें: कांग्रेस को उत्तराखंड में राज करने का नैतिक अधिकार नहीं: उमा

    पढ़ें: गाली-गलौज यात्रा बनकर रह गई भाजपा की परिवर्तन यात्रा: हरीश रावत