Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Coronavirus Zone: उत्तराखंड में इसबार रेड और ग्रीन जोन नहीं, सभी 13 जिले हैं ऑरेंज जोन में शामिल

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Sun, 24 May 2020 10:15 PM (IST)

    कोरोना संक्रमितों की संख्या में भारी उछाल आया है। नतीजतन सात दिनों में ही प्रदेश के सभी जिले ऑरेंज जोन में शामिल हो गए हैं।

    Coronavirus Zone: उत्तराखंड में इसबार रेड और ग्रीन जोन नहीं, सभी 13 जिले हैं ऑरेंज जोन में शामिल

    देहरादून, राज्य ब्यूरो। प्रदेश में प्रवासियों की बढ़ती आमद के साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या में भारी उछाल आया है। नतीजतन, सात दिनों में ही प्रदेश के सभी जिले ऑरेंज जोन में शामिल हो गए हैं। बीते सप्ताह सात जिले ग्रीन और छह जिले ऑरेंज जोन में थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड सरकार को अब हर सप्ताह केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार छह मानकों के आधार पर जिलों के जोन का निर्धारण करना है। बीते सप्ताह प्रदेश सरकार ने पहली बार इन मानकों के आधार पर जोन का निर्धारण किया था। इसमें गढ़वाल के देहरादून, पौड़ी और उत्तरकाशी और कुमाऊ मंडल के नैनीताल, अल्मोड़ा और ऊधमसिंहनगर ऑरेंज जोन और शेष सात जिले ग्रीन जोन में शामिल थे। यह प्रदेश के लिए खासी राहत वाली बात भी थी। कारण यह कि इसमें कोई भी जिला रेड जोन की श्रेणी में नहीं आया था।

    बीते एक सप्ताह में प्रदेश में कोरोना के मामलों में तेजी से उछाल देखने को मिला है। इस समय प्रदेश में ऐसा कोई भी जिला नहीं है, जहां कोरोना संक्रमण का मामला सामने न आया हो। रविवार को जोन निर्धारण के संबंध में बनी समिति ने बैठक कर जिलों के जोन का नए सिरे से निर्धारण किया। इसमें सभी मानकों को देखते हुए प्रदेश के सभी जिलों को ऑरेंज श्रेणी में रखा गया है। हालांकि, राहत यह कि इनमें कोई भी जिला रेड जोन में नहीं है। इसका अर्थ यह हुआ कि फिलहाल यहां व्यावसायिक गतिविधियों और सरकारी कार्यालयों के खुलने औकर बंद होने के संबंध में लागू व्यवस्था में कोई परिवर्तन नहीं होगा।

    यह भी पढ़ें: LIVE Uttarakhand Coronavirus Update: उत्‍तराखंड में 73 नए कोरोना पॉजिटिव केस, आंकडा पहुंचा 318

    इस तरह हुआ जिलों के जोन का निर्धारण

    जिला - पहले  - अब

    अल्मोड़ा- ऑरेंज- ऑरेंज

    बागेश्वर -ग्रीन -  ऑरेंज

    चमोली - ग्रीन - ऑरेंज

    चंपावत - ग्रीन - ऑरेंज

    देहरादून -ऑरेंज - ऑरेंज

    हरिद्वार - ग्रीन - ऑरेंज

    नैनीताल -ऑरेंज - ऑरेंज

    पौड़ी - ऑरेंज - ऑरेंज

    पिथौरागढ़ - ग्रीन - ऑरेंज

    रुद्रप्रयाग - ग्रीन - ऑरेंज

    टिहरी - ग्रीन - ऑरेंज

    यूएसनगर - ऑरेंज - ऑरेंज

    उत्तरकाशी - ऑरेंज - ऑरेंज

    यह भी पढ़ें: Coronavirus: रेड जोन से दून पहुंचे 297 प्रवासियों को किया संस्थागत क्वारंटाइन