Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    उत्तराखंड में एक्टिव केस 28 हजार के पार, बढ़ रही टेंशन, जानिए आपके जिले में क्या हैं हालात

    By Raksha PanthriEdited By:
    Updated: Sun, 23 Jan 2022 11:57 AM (IST)

    coronavirus update uttarakhand district wise उत्तराखंड में सक्रिय मामलों की बात करें तो आंकड़ा 28 हजार के पार पहुंच चुका है। वहीं बीते दिन की ही बात कर लें तो 4759 मामले दर्ज किए गए हैं। ऐसा ही हाल हर दिन का है।

    Hero Image
    coronavirus update uttarakhand district wise: उत्तराखंड में एक्टिव केस 28 हजार के पार, बढ़ रही टेंशन।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। coronavirus update uttarakhand district wise उत्तराखंड में बढ़ते कोरोना ग्राफ ने अब टेंशन भी बढ़ा दी है। हर दिन मामलों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है। बात सक्रिय मामलों की करें तो आंकड़ा 28 हजार के पार पहुंच चुका है। वहीं, बीते दिन की ही बात कर लें तो 4759 मामले दर्ज किए गए हैं। ऐसा ही हाल हर दिन का है। इससे उत्तराखंड सरकार के साथ ही आम जन की भी चिंताए बढ़ गई हैं। तो चलिए आपको हर जिले का हाल हाल बताते चलें...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब तक आ चुके 396674 मामले

    उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। आलम ये है कि आंकड़ा चार लाख के करीब पहुंच गया है। हालांकि, इनमें से 352076 पूरी तरह से ठीक हो गए हैं। वर्तमान में 28907 एक्टिव केस हैं, जबकि 7475 की अब तक मौत हो चुकी है। इसके अलावा 8216 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके हैं।

    बीते रोज सामने आए साढ़े चार हजार से ज्यादा मामले

    उत्तराखंड में लगातार पांचवें दिन कोरोना के पांच हजार के करीब नए मामले दर्ज किए गए। राज्य में बीते 24 घंटे में 4759 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए और सात व्यक्ति कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए। राज्य सरकार के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 38 हजार 124 व्यक्तियों की जांच की गई। जांच का आंकड़ा शुक्रवार के मुकाबले दोगुने से कुछ ही कम रहा। जांच बढऩे के चलते संक्रमण दर भी 21.60 प्रतिशत से घटकर 12.48 प्रतिशत पर आ गई। बीते दिन कोरोना के 4964 नए मामले दर्ज किए गए थे, जिसमें शनिवार को हल्की गिरावट पाई गई।

    अबतक आ चुके मामले 

    जिला-मामले

    अल्मोड़ा-14249

    बागेश्वर- 6808

    चमोली- 13456

    चंपावत- 8744

    देहरादून- 132164

    हरिद्वार- 59075

    नैनीताल- 47102

    पौड़ी गढ़वाल- 20597

    पिथौरागढ़- 11456

    रुद्रप्रयाग न्यूज- 9427

    टिहरी गढ़वाल- 17140

    यूएस नगर- 43320

    उत्तरकाशी- 13136