Coronavirus Outbreak: दूसरे राज्यों के छात्रों को आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट पर ही मिलेगा प्रवेश
Coronavirus Outbreak राजधानी दून में तमाम शिक्षण और कोचिंग संस्थानों में दूसरे राज्यों के छात्र भी पहुंच रहे हैं। ऐसे में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन ने आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट के साथ ही प्रवेश देने के निर्देश जारी किए हैं।

जागरण संवाददाता, देहरादून। Coronavirus Outbreak राजधानी दून में तमाम शिक्षण और कोचिंग संस्थानों में दूसरे राज्यों के छात्र भी पहुंच रहे हैं। ऐसे में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन ने आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट के साथ ही प्रवेश देने के निर्देश जारी किए हैं।
जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव के आदेश के मुताबिक, राजधानी में दूसरे राज्यों के व्यक्तियों का आवागमन अधिक रहता है। अब शिक्षण संस्थानों में दूसरे राज्यों के छात्रों के पहुंचने का क्रम तेज हो गया है। ऐसे में कोरोना संक्रमण बढऩे की आशंका गहरा गई है। लिहाजा, उन्होंने सभी स्कूल (आवासीय/गैर आवासीय) निदेशक/प्रबंधक/प्रधानाचार्य को निर्देश दिए हैं कि वह आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट के बिना किसी भी छात्र को प्रवेश न दें।
आरटीपीसीआर जांच भी अधिकतम 72 घंटे पुरानी होनी चाहिए। यदि नियमों के पालन में किसी भी तरह की कोताही बरती जाती है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने शिक्षा विभाग को भी समय-समय पर शिक्षण संस्थानों की निगरानी करने के निर्देश जारी किए हैं।
कोरोना संक्रमण के खात्मे को किया सुंदरकांड पाठ
कोरोना संक्रमण की रोकथाम, विश्व शांति और पर्यावरण संरक्षण को लेकर लूनिया मोहल्ला कल्याण समिति की ओर से सुंदरकांड पाठ किया गया। शनिवार को पलटन बाजार स्थित पार्क में आयोजित पाठ के दौरान कथावाचक मनोज नौटियाल ने जामवंत के वचन सुनाए। इन्हें सुनकर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए।
इस मौके पर नगर निगम के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अशोक वर्मा ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी गाइडलाइन का पालन करने की अपील की। पूर्व पार्षद संतोष नागपाल, समिति के अध्यक्ष अजय कपूर ने श्रद्धालुओं को मास्क वितरित किए। इस मौके पर विशाल कौशिक, योगेश कुकरेती, राजेश चौरसिया, ऐश्वर्या कपूर, शिवानी कौशिक आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।