Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand coronavirus: उत्तराखंड में 120 घंटे बाद सामने आए नए मामले, तब्लीगी जमात से जुड़े हैं संक्रमित

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Tue, 14 Apr 2020 10:16 PM (IST)

    उत्तराखंड में दो और मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है। यह दोनों जमाती हैं और जनपद हरिद्वार से हैं।

    Uttarakhand coronavirus: उत्तराखंड में 120 घंटे बाद सामने आए नए मामले, तब्लीगी जमात से जुड़े हैं संक्रमित

    देहरादून, जेएनएन। उत्तराखंड में दो और मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है। यह दोनों जमाती हैं और जनपद हरिद्वार से हैं। इनमें एक लक्सर और दूसरा भगवानपुर क्षेत्र का है। इन्हें अभी तक गुरुकुल आयुर्वेदिक कॉलेज में क्वारंटाइन किया गया था। कोरोना की पुष्टि होने के बाद अब इन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। बता दें, मंगलवार को 159 सैंपल की रिपोर्ट मिली है, जिनमें 157 नेगेटिव और दो केस पॉजिटिव हैं। प्रदेश में अभी तक कोरोना के 37 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें 9 स्वस्थ हो चुके हैं। इनमें दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में भर्ती दो जमातियों को मंगलवार को ही डिस्चार्ज किया गया है। इनमें एक पंजाब और एक मध्य प्रदेश का रहने वाला है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. अमिता उप्रेती ने बताया कि जिन सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, उनमें सबसे अधिक हरिद्वार से भेजे गए 62 सैंपल शामिल हैं। जबकि दो पॉजीटिव केस भी इसी जनपद से हैं। इसके अलावा उत्तरकाशी से 35, देहरादून से 24, नैनीताल से 18, ऊधमसिंहनगर से 12 और अल्मोड़ा और चमोली से भी एक-एक सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जबकि निजी पैथोलॉजी लैब में चार सैंपलों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। उन्होंने बताया कि राज्य से अब तक कुल 2174 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। इनमें से 1868 की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि 37 मामलों में रिपोर्ट पॉजिटिव मिली, जिनमें नौ ठीक हो चुके हैं और 28 मरीजों का अलग-अलग अस्पतालों में उपचार चल रहा है। 273 मामलों में जांच रिपोर्ट का अभी इंतजार किया जा रहा है।

    वर्तमान में कोरोना संक्रमित और संदिग्ध 439 मरीज अस्पतालों में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं। वहीं 53 हजार 300 लोग होम क्वारंटाइन और 1818 लोग संस्थागत क्वारंटाइन में रखे गए हैं। इधर, मंगलवार को 146 सैंपल और कोरोना जांच के लिए लैब भेजे गए हैं, जिनमें देहरादून से सबसे अधिक 56 सैंपल भेजे गए हैं। जबकि हरिद्वार से 36, नैनीताल से 19, उत्तरकाशी से 16, ऊधमसिंहनगर से 10, बागेश्वर से चार व अल्मोड़ा से एक सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। 

    यह भी पढ़ें: रुद्रप्रयाग में बाहर से आए 4032 लोगों की होम क्वारंटाइन अवधि पूरी Rudraprayag News

    निजी लैब में 19 सैंपलों की जांच

    स्वास्थ्य विभाग ने आखिरकार दून स्थित निजी लैब से भी जांच रिपोर्ट लेनी शुरू कर दी है। मीडिया में खबर प्रकाशित होने के बाद महकमे ने न सिर्फ इसका संज्ञान लिया बल्कि संबंधित लैब के साथ तालमेल कर सैंपलों का डाटा अपडेट भी किया। लैब को आइसीएमआर से बीती एक अप्रैल को जांच के लिए मान्यता मिली थी। पिछले तीन-चार दिन से लैब में सैंपलों की जांच शुरू हो गई है। इस निजी लैब से अब तक कोरोना के 19 सैंपलों की जांच हो चुकी है। जिनमें सभी नेगेटिव हैं।

    यह भी पढ़ें: coronavirus: उत्तराखंड में लगातार चौथे दिन भी कोरोना का नया मामला नहीं, 93 की रिपोर्ट नेगेटिव