Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहीं घूमने का शौक न पड़ जाए भारी, फर्जी रिपोर्ट दिखा पर्यटक मसूरी जाने की कर रहे कोशिश, 50 और मामले आए पकड़ में

    By Raksha PanthriEdited By:
    Updated: Sat, 17 Jul 2021 02:20 PM (IST)

    Coronavirus Fake Test Report घूमने का शौक कहीं भारी न पड़ जाए। दरअसल हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं कि उत्तराखंड घूमने के लिए पर्यटक कोरोना की फर्जी रिपोर्ट का सहारा ले रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम की मुस्तैदी से हर दिन ऐसे मामले पकड़े जा रहे हैं।

    Hero Image
    कहीं घूमने का शौक न पड़ जाए भारी, फर्जी रिपोर्ट दिखा पर्यटक मसूरी जाने की कर रहे कोशिश।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। Coronavirus Fake Test Report घूमने का शौक कहीं भारी न पड़ जाए। दरअसल, हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं कि उत्तराखंड घूमने के लिए पर्यटक कोरोना की फर्जी रिपोर्ट का सहारा ले रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम की मुस्तैदी से हर दिन ऐसे मामले पकड़े जा रहे हैं। शुक्रवार को भी टीम ने 50 से अधिक फर्जी आरटीपीसीआर रिपोर्ट पकड़ी हैं। ये सभी पर्यटक मसूरी घूमने आए हैं, जिनकी यहां आशारोड़ी चेकपोस्ट पर जांच की गई। राहत की बात ये कि जांच में सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई, जिसके बाद टीम ने इन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पड़ोसी राज्यों उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब और हरियाणा से पर्यटक कोविड जांच की फर्जी निगेटिव रिपोर्ट लेकर उत्तराखंड घूमने आ रहे हैं। उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड सीमा पर आशारोड़ी चेकपोस्ट पर जांच के दौरान ये मामले पकड़ में आ रहे हैं। आशारोड़ी चेकपोस्ट पर तैनात स्वास्थ्य विभाग की टीम के प्रभारी डा. एक्यू अंसारी ने बताया कि कोविड कर्फ्यू में ढील के बाद बड़ी संख्या में पर्यटक उत्तराखंड आ रहे हैं। इनमें कई पर्यटक फर्जी आरटीपीसीआर रिपोर्ट लेकर आ रहे हैं।

    पहले ये लोग रिपोर्ट का प्रिंट लेकर आ रहे थे, पर अब मोबाइल में रिपोर्ट ला रहे हैं। इससे रिपोर्ट की जांच करने में काफी देरी हो रही है, लेकिन टीम मुस्तैदी के साथ रिपोर्ट सत्यापित कर रही है। गुरुवार को भी ऐसे 50 से अधिक मामले पकड़े गए। इनकी यहां जांच कराई गई। सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

    आपको बता दें कि गुरुवार को भी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 35 फर्जी रिपोर्ट पकड़ी हैं। एक दिन पहले भी मसूरी घूमने आए गाजियाबाद के दस लोग सहित 13 व्यक्तियों की रिपोर्ट फर्जी निकली थी। इन पर पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज कर लिया था।

    यह भी पढ़े- नियमों को ताक पर रख उत्तराखंड घूमने आ रहे पर्यटक, आशारोड़ी पर पकड़ी 35 और फर्जी रिपोर्ट; क्यूआर कोड से खुल रहा राज