Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Corona New Variant: देहरादून में कोरोना का एक और मामला, 72 साल की महिला कोविड पॉजिटिव; स्वास्थ्य विभाग की बढ़ी चिंता

    Updated: Mon, 01 Jan 2024 08:43 AM (IST)

    Corona New Variant अस्पताल के उप चिकित्सा अधीक्षक डॉ. धनंजय डोभाल ने बताया कि दून निवासी 72 वर्षीय महिला ईसी रोड स्थित एक अस्पताल में भर्ती थी। उन्हें बीपी थायराइड एवं दिल की बीमारी है। महिला को हल्का निमोनिया भी है पर अभी स्थिति सामान्य है। उनकी कोई ट्रेवल हिस्ट्री भी नहीं है। शनिवार रात को उनकी एक निजी लैब से कोविड आरटीपीसीआर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

    Hero Image
    देहरादून में 72 वर्ष की महिला कोविड पॉजिटिव

    जागरण संवाददाता, देहरादून। Corona New Variant: कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। रविवार को कोरोना का एक और नया मामला सामने आया है। दून में पिछले तीन दिन में दो लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। ऐसे में नववर्ष की शुरुआत से पहले ही कोरोना ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक महिला को कोरोना संक्रमित मिलने पर दून मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती किया गया है। अस्पताल के उप चिकित्सा अधीक्षक डॉ. धनंजय डोभाल ने बताया कि दून निवासी 72 वर्षीय महिला ईसी रोड स्थित एक अस्पताल में भर्ती थी। उन्हें बीपी, थायराइड एवं दिल की बीमारी है। महिला को हल्का निमोनिया भी है, पर अभी स्थिति सामान्य है। उनकी कोई ट्रेवल हिस्ट्री भी नहीं है।

    देहरादून में कोरोना के दो मरीज

    शनिवार रात को उनकी एक निजी लैब से कोविड आरटीपीसीआर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिसके बाद उन्हें यहां शिफ्ट किया गया। वहीं, जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. सीएस रावत ने कहा कि जिले में कोरोना के दो मरीज हो गए हैं। उनके स्वास्थ्य पर लगातार अपडेट लिया जा रहा है। वहीं, जीनोम सिक्वेंसिंग भी कराई जा रही है। सभी अस्पताल एवं लैब को पोर्टल पर अनिवार्य रूप से सूचना देने को कहा है।

    WhatsApp पर हमसे जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

    यह भी पढ़ें:

    Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में ठंड का सितम जारी, बर्फबारी से बढ़ी ठिठुरन; इन जिलों में कोहरे को लेकर आरेंज अलर्ट