Move to Jagran APP

Coronavirus: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण दर देश से 47 फीसद कम, पढ़िए पूरी खबर

देश के हालात के मुकाबले उत्तराखंड की स्थिति काफी हद तक संतोषजनक भी कही जा सकती है। क्योंकि वर्तमान में राज्य में कोरोना संक्रमण की दर देश से 47 फीसद कम है।

By Sunil NegiEdited By: Published: Tue, 14 Apr 2020 07:43 AM (IST)Updated: Tue, 14 Apr 2020 07:43 AM (IST)
Coronavirus: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण दर देश से 47 फीसद कम, पढ़िए पूरी खबर
Coronavirus: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण दर देश से 47 फीसद कम, पढ़िए पूरी खबर

देहरादून, सुमन सेमवाल। दो अप्रैल से आठ अप्रैल तक का समय उत्तराखंड के लिए बेहद कठिन रहा। क्योंकि, इन सात दिन में यहां कोरोना संक्रमण का आंकड़ा सात से बढ़कर 35 पर पहुंच गया। हालांकि, इसके बाद संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लगता चला गया और अब हम न सिर्फ सुकून महसूस कर रहे हैं, बल्कि देश के हालात के मुकाबले उत्तराखंड की स्थिति काफी हद तक संतोषजनक भी कही जा सकती है। क्योंकि, वर्तमान में राज्य में कोरोना संक्रमण की दर देश से 47 फीसद कम है।

loksabha election banner

रविवार तक के आंकड़े बताते हैं कि देशभर में कोरोना संक्रमण को लेकर जो सैंपलिंग की गई, उसमें 4.3 फीसद पॉजिटिव केस पाए गए, जबकि उत्तराखंड में पॉजिटिव केस का आंकड़ा 2.25 फीसद पर सिमटा है। इस तरह हम राष्ट्रीय औसत से बेहतर स्थिति में हैं।

यह राहत इसलिए भी है कि जिन जमातियों की हरकतों से यह आंकड़ा 35 तक पहुंचा, उनसे संबंधित इलाके/हॉटस्पॉट पृथक रूप से लॉकडाउन या सील कर दिए गए हैं। एक स्थान पर कफ्यरू लगाने के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि जमातियों के संक्रमण को क्षेत्र विशेष तक सीमित कर दिया गया है।

अब 2.09 फीसद रह गया आंकड़ा

सोमवार शाम तक प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 1641 सैंपल के सापेक्ष भी आंकड़ा 35 पर सिमटा है। इस तरह कुल सैंपलिंग व पॉजिटिव केस के लिहाज से यह दर और गिरकर 2.09 फीसद पर आ गई है। जो कि राहत की बात है।

ये इलाके लॉकडाउन व सील 

  • दून में भगत सिंह कॉलोनी, कारगी ग्रांट, लक्खीबाग।
  • डोईवाला में केशवपुरी बस्ती व झबरावाला।
  • हल्द्वानी में लेन 16/17 नई बस्ती, बालिक का बागीचा व बनभूलपुरा
  • यूएसनगर में गुज्जर खाता, कुरैशियान मोहल्ला और रानीखेत का इलाका
  • हरिद्वार/रुड़की में गुर्जर बस्ती, गैंडी खाता, मलकपुर मोहल्ला, पनियावाला, मंगलौर, पंढोई, ज्वालापुर।

 

यह भी पढ़ें: अमेरिकी नागरिक जॉनाथन हंटर बोले- जिनसे कभी नहीं मिला, उनका समर्पण अमूल्य

अनूप नौटियाल, संस्थापक अध्यक्ष (सोशल डेवलपमेंट फॉर कम्युनिटीज फाउंडेशन) का कहना है कि पांच दिनों की रिपोर्ट बताती है कि पृथक रूप से लॉकडाउन व सील किए गए क्षेत्रों में ही खतरा है। प्रदेश का शेष भाग अब धीरे-धीरे खौफ से बाहर निकलने लगेगा। देश के मुकाबले भी उत्तराखंड की तस्वीर हमारी सरकार व लोगों के लिए सुकूनदायक है।

यह भी पढ़ें: कोविड-19 के खिलाफ जुटे एनएसएस कार्यकर्ता, शारीरिक दूरी बनाए रखने की अपील की


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.