Corona Update: उत्तराखंड में बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, दो शहरों में मिले पांच नए मरीज
देहरादून और हरिद्वार में कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। देहरादून में चार और हरिद्वार में एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सभी संक्रमितों को होम आइसोलेशन में रखा गया है और उनकी हालत सामान्य है। चिंता की बात यह है कि कुछ मरीजों की कोई यात्रा इतिहास नहीं है जिससे स्थानीय स्तर पर संक्रमण फैलने की आशंका बढ़ गई है।

देहरादून के मुख्य चिकित्साधिकारी डा. मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि हाथीबड़कला क्षेत्र निवासी 47 वर्षीय व्यक्ति हाल ही में चारधाम यात्रा से लौटे थे। यात्रा से लौटने के कुछ दिनों बाद उनकी तबीयत बिगड़ी, जिसके बाद उन्होंने एक निजी लैब में कोविड जांच करवाई। जिसकी रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इसके अलावा दरायपुर क्षेत्र के दो पुरुष (50 और 55 वर्षीय) और सेलाकुई क्षेत्र की 48 वर्षीय महिला की रिपोर्ट भी पाजिटिव आई है।
संक्रमण का फैलाव स्थानीय स्तर पर चिंता का कारण
दून अस्पताल में कोरोना से निपटने की तैयारियां तेज
देहरादून: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए दून मेडिकल कालेज अस्पताल में माक ड्रिल के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं की तैयारियों का परीक्षण किया गया। इसमें आक्सीजन प्लांट, आइसीयू बेड, वेंटिलेटर आदि की कार्यशीलता की जांच की गई।
नोडल अधिकारी डा. कुमार जी कौल ने बताया कि अस्पताल में 40 बेड आरक्षित किए गए हैं, जिनमें 30 वयस्कों के लिए और 10 बच्चों के लिए आरक्षित हैं। उन्होंने बताया कि अस्पताल स्तर पर सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। इस बीच, प्राचार्य डा. गीता जैन की अध्यक्षता में बुधवार को कोविड कोर कमेटी की बैठक आयोजित की गई। उन्होंने डाक्टरों और स्टाफ को सतर्क रहने के निर्देश दिए। साथ ही यह सुनिश्चित करने को कहा कि आक्सीजन, वेंटिलेटर, आइसीयू बेड, एन-95 मास्क और आवश्यक दवाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हों।
डा. जैन ने कहा कि वह स्वयं इन तैयारियों की निगरानी करेंगी और हर बुधवार स्थिति की समीक्षा की जाएगी। इस दौरान उप चिकित्सा अधीक्षक डा. एनएस बिष्ट आदि उपस्थित रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।