Corona Update: उत्तराखंड में कोरोना व डेंगू के मामलों में बढ़ोतरी, अब तक दून में 83 मामले हुए रिपोर्ट
देहरादून में डेंगू और कोरोना के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है। गुरुवार को एक और व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया लेकिन उसमें गंभीर लक्षण नहीं हैं। जिले में कोरोना के 83 मामले दर्ज किए गए हैं जिनमें से 68 ठीक हो चुके हैं। डेंगू के भी दो नए मामले सामने आए हैं जिससे कुल मामले 155 हो गए हैं।

जागरण संवाददाता, देहरादून। दून में डेंगू व कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। गुरुवार को जिले में एक और व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला। राहत इस बात की है कि उसे कोई गंभीर लक्षण नहीं हैं और वह होम आइसोलेशन में है। देहरादून जनपद में अभी तक कोरोना के 83 मामले रिपोर्ट हुए हैं।
जिनमें 69 स्थानीय व 14 बाहरी लोग हैं। अभी तक आए मामलों में 68 रिकवर हो चुके हैं। फिलहाल एक एक्टिव केस है। उधर, डेंगू के भी दो नए मामले सामने आए हैं। इनमें एक मरीज श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल व एक हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में भर्ती है।
अब तक जिले में डेंगू के 155 मामले रिपोर्ट हुए हैं। जिनमें 79 देहरादून व 76 बाहर से हैं। फिलहाल 9 एक्टिव केस हैं। जिनमें पांच श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल, दो हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट और एक-एक मरीज ग्राफिक एरा व दून मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती है।
डेंगू की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार मोर्चे पर डटी हैं। गुरुवार को भी 11383 घरों का सर्वे किया गया। जिनमें 190 में डेंगू फैलाने वाले मच्छर का लार्वा मिला। 81023 कंटेनर की जांच में 293 में लार्वा मिला। जिसे टीम ने तत्काल नष्ट कर दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।