उत्तराखंड में कोरोना का एक और मामला, विदेशी महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव
देहरादून में एक 28 वर्षीय विदेशी महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। वह 31 मई को ऋषिकेश आई थी और जांच रिपोर्ट आने से पहले ही अपने देश लौट गई। स्वास्थ्य विभाग उसके संपर्क में आए लोगों की तलाश कर रहा है। देहरादून जिले में अब तक कोरोना के 23 मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से लक्षणों को नजरअंदाज न करने की अपील की है।

जागरण संवाददाता, देहरादून। दून में कोरोना का एक और मामला सामने आया है। 28 वर्षीय एक विदेशी महिला की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यह महिला 31 मई को ऋषिकेश आई थी और तबीयत बिगड़ने पर उसकी कोरोना जांच कराई गई थी। रिपोर्ट कुछ दिनों बाद आई, जिसमें उसके संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
हालांकि इस दौरान वह महिला भारत से वापस अपने देश लौट चुकी है, जिससे स्वास्थ्य विभाग के सामने कान्टैक्ट ट्रेसिंग (संपर्क में आए लोगों की पहचान) की चुनौती खड़ी हो गई है। स्वास्थ्य विभाग उन सभी स्थानों और लोगों का विवरण जुटा रहा है, जिनके संपर्क में वह महिला अपने प्रवास के दौरान रही।
देहरादून जनपद में अब तक 23 मामले दर्ज
देहरादून जिले में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल 23 मामले रिपोर्ट हो चुके हैं। इनमें 15 मामले देहरादून से हैं। जबकि एक मरीज हरिद्वार से है। सात संक्रमित ऐसे हैं जो अब राज्य से बाहर जा चुके हैं। इस समय जनपद में तीन एक्टिव केस हैं। इनमें दो मरीज होम आइसोलेशन में हैं। जबकि एक मरीज का इलाज एक निजी अस्पताल में किया जा रहा है।
स्वास्थ्य विभाग की अपील, सावधानी ही सुरक्षा
स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे कोविड के लक्षणों को नजरअंदाज न करें। बुखार, खांसी, गले में खराश, स्वाद या गंध में कमी जैसे लक्षण दिखने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जांच कराएं। विभाग ने यह भी कहा है कि संक्रमण भले ही नियंत्रण में हो, लेकिन लापरवाही से हालात बिगड़ सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।