Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dehradun News: छांगुर का उत्तराखंड कनेक्शन, मतांतरण के आरोपितों को बी वारंट पर दून लाने में तैयारी

    Updated: Tue, 22 Jul 2025 11:03 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश के मतांतरण गिरोह के तार उत्तराखंड से जुड़ने के बाद दून पुलिस सक्रिय हो गई है। पुलिस ने अब्दुल रहमान समेत पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है जिनमें से तीन गिरफ्तार हो चुके हैं। पुलिस अब उन्हें बी वारंट पर देहरादून लाकर पूछताछ करेगी ताकि मतांतरण के पूरे नेटवर्क का खुलासा हो सके।

    Hero Image
    मतांतरण प्रकरण : मतांतरण के आरोपित छांगुर की फाइल फोटो।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। उत्तर प्रदेश में मतांतरण का संगठित रैकेट चलाने वाले जलालुद्दीन उर्फ छांगुर का उत्तराखंड कनेक्शन सामने के आने के बाद अब दून पुलिस आरोपितों का कनेक्शन खंगालने में जुटी हुई है।

    दून पुलिस अब तक उत्तराखंड में गिरोह चला रहे शंकरपुर सहसपुर निवासी अब्दुल रहमान सहित पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चुकी है। उनमें से तीन आरोपितों को यूपी पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। दून पुलिस ने इन आरोपितों को बी वारंट पर दून लाने की तैयारी कर रही है। उनसे पूछताछ के बाद ही पूरे गिरोह का राज खुल सकेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गिरोह चला रहा अब्दुल रहमान व गोवा की श्वेता से पूछताछ के बाद खुलेंगे राज

    रानीपोखरी थाने में मतांतरण के प्रयास में पांच आरोपितों के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। आरोपितों ने रानीपोखरी की एक युवती को इंस्टाग्राम से संपर्क कर मुस्लिम धर्म में मतांतरण कराने का प्रयास किया था।

    पुलिस के अनुसार इनमें से अब्दुल रहमान सहित अबु तालीव निवासी मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) व स्वेता निवासी गोवा को उत्तर प्रदेश पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। जबकि अयान निवासी दिल्ली, अमन निवासी दिल्ली अभी फरार बताए जा रहे हैं। इन आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड पुलिस दबिश दे रही है।

    दून पुलिस ने पांच आरोपितों को किया है नामजद

    अब्दुल रहमान की गिरफ्तारी के बाद दून पुलिस आरोपित के स्वजनों से पूछताछ कर चुकी है। इसके साथ ही पीड़ित युवती के मोबाइल व खातों की जांच चल रही है। इससे पता लगाया जा रहा है कि उसका किस-किस युवती से सपंर्क होता था और उनकी क्या बातें होती थी। आरोपित रहमान को बी वारंट पर लाने के बाद पुलिस विस्तृत पूछताछ करेगी कि वह कितनी युवतियों से संपर्क कर चुका है और कितनों का मतांतरण कराया है।

    तीन को यूपी पुलिस कर चुकी है गिरफ्तार

    वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि दून पुलिस ने जिन आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, उनमें से तीन को यूपी पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। इन आरोपितों को यूपी पुलिस ने रिमांड पर लिया है। जेल में दाखिल होने के बाद पुलिस उन्हें बी वारंट पर लेगी जिसके बाद देहरादून से पुलिस टीम भेजकर उनसे पूछताछ की जाएगी।

    पूछताछ के बाद ही पता चल सकेगा उत्तराखंड में उन्होंने कितनी युवतियों का मतांतरण कराया है। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई हो सकेगी।