Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dehradun Politics: लखीमपुर खीरी की घटना पर ऋषिकेश में कांग्रेस कार्यकर्त्‍ताओं ने रखा उपवास

    By Sumit KumarEdited By:
    Updated: Thu, 07 Oct 2021 08:28 PM (IST)

    उत्‍तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों की मौत पर कांग्रेस कार्यकर्त्‍ताओं ने उपवास रखा। कार्यकर्त्‍ताओं ने त्रिवेणी घाट गांधी स्‍तंभ पर काली पट्टी बांधकर मौन व्रत रखा। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेंद्र रमोला न कहा कि सरकार जनता की सुध नहीं लेती है।

    Hero Image
    उत्‍तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों की मौत पर कांग्रेस कार्यकर्त्‍ताओं ने उपवास रखा।

    जागरण संवाददाता, ऋषिकेश: Dehradun Politics लखीमपुर खीरी में किसानों की मौत के मामले में कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से माफी मांगने की मांग की है। ऋषिकेश में कांग्रेस जनों ने त्रिवेणी घाट गांधी स्तंभ पर काली पट्टी बांधकर मौन उपवास रखा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौन उपवास समाप्त होने के बाद अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेंद्र रमोला ने कहा कि सरकार आमजन की सुध नहीं लेती और जब कोई पीडि़तों से मिलने जाता है तो उनको गिरफ्तार कर लिया जाता है। किसानों की मौत के मामले में भी प्रधानमंत्री ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की ना ही इस नरसंहार पर माफी मांगी। यह बेहद शर्मनाक है। महानगर कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर राय व सोशल मीडिया सेल के प्रदेश महासचिव दीपक जाटव ने आरोप लगाया कि लखीमपुर खीरी में किसानों की मौत के जिम्मेदार भाजपा के कैबिनेट मंत्री के पुत्र को सख्त सजा मिलनी चाहिए। इस अवसरपर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष विनय सारस्वत, डा. केएस राणा, मदन मोहन शर्मा, विजयपाल रावत, विमला रावत, पार्षद राधा रमोला, पार्षद शकुंतला शर्मा, नगर अध्यक्ष महिला कांग्रेस सरोज देवराडी, मधु जोशी, अरविंद जैन, प्रदीप जैन, उमा ओबराय, नंद किशोर जाटव, हरीराम वर्मा आदि मौजूद थे।

    रुद्रप्रयाग में भाजपाइयों ने मंदाकिनी तट पर की सफाई

    रुद्रप्रयाग: देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सीएम से पीएम तक के बीस साल का कार्यकाल पूर्ण होने पर भाजपा कार्यकत्र्ताओं ने अगस्त्यमुनि स्नान घाट पर मंदाकिनी नदी के किनारे व्यापक सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश दिया। इस अवसर पर नदियों को स्वच्छ रखने का संकल्प भी लिया गया।

    गुरुवार सुबह कार्यकत्र्ताओं ने मंदाकिनी के किनारे पर पर जमा कूड़े को एकत्रित किया। स्थानीय जनता से नदी में कूड़ा, पूजन सामग्री प्रवाहित न करने की अपील की। कहा यदि नदियां प्रदूषित होंगी तो भविष्य में इसके गंभीर परिणाम हो सकते है। इसके बाद कार्यकत्र्ताओं ने सामूहिक रूप से दीवारों पर स्वच्छता संदेश लिखे। मौके पर भाजपा केदारनाथ विधानसभा के प्रभारी वाचस्पति सेमवाल, पूर्व विधायक केदारनाथ शैलारानी रावत, पूर्व राज्यमंत्री अशोक खत्री, नगर पंचायत अगस्त्यमुनि के अध्यक्ष अरुणा बेंजवाल, जिला महामंत्री अनूप सेमवाल, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष कुंवरी बर्त्‍वाल, महामंत्री सुमन जमलोकी, जगदंबा सकलानी, श्रीनंद जमलोकी, चंद्रशेखर बेंजवाल, पूर्व जेष्ठ प्रमुख रमेश बेंजवाल, राम चंद्र गोस्वामी आदि शामिल रहे।

    यह भी पढ़ें- प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्त्‍ताओं ने रखा उपवास

    comedy show banner