Move to Jagran APP

उत्‍तराखंड में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार का पुतला जलाया

सूबे में विभिन्‍न जगह कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हरिद्वार जिले के पांच गांवों में जहरीली शराब पीने से लोगों के मरने पर प्रदेश की भाजपा सरकार का पुतला फूंका।

By Sunil NegiEdited By: Published: Sun, 10 Feb 2019 05:22 PM (IST)Updated: Sun, 10 Feb 2019 05:22 PM (IST)
उत्‍तराखंड में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार का पुतला जलाया
उत्‍तराखंड में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार का पुतला जलाया

देहरादून, जेएनएन। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हरिद्वार जिले के पांच गांवों में जहरीली शराब पीने से लोगों के मरने पर सूबे में विभिन्‍न जगह प्रदेश की भाजपा सरकार का पुतला फूंका।

loksabha election banner

टिहरी में कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने रविवार कोटी कालोनी में  त्रिवेंद्र सरकार और योगी सरकार का पुतला दहन किया। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुस्‍सा जताते हुए पुतला दहन किया। कांग्रसियों ने कहा कि सरकार को प्रत्येक मौत पर उनके परिजनों को पांच पांच लाख रुपये की सहायता की जाए और हर परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाए। इस दौरान कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष शान्ति प्रसाद भट्ट, कनिस्ट प्रमुख कुलदीप पंवार, युवक कांग्रेस के विधान सभा क्षेत्र अध्यक्ष नवीन सेमवाल, नरेंद्र रावत, प्रधान, मनोज रावत, आदि शामिल थे।

जीरो टोलरेंस की सरकार भ्रष्टाचार में डूबी

वहीं, ऋषिकेश में नगर कांग्रेस कमेटी ऋषिकेश द्वारा हरिद्वार जिले के पांच गांवों में जहरीली शराब पीने से लोगों के मरने पर प्रदेश की भाजपा सरकार का पुतला फूंका। इस मौके पर अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत ने कहा कि उत्तराखंड प्रदेश सरकार जो अपने को जीरो टोलरेंस की सरकार कहती है, भ्रष्टाचार में डूबी है। इसका जीता जागता उदाहरण हरिद्वार जिले कि यह घटना है। शासन प्रशासन अवैध शराब बिकवाने का काम कर रहे है। कार्यकारी अध्यक्ष शिवमोहन मिश्र ने कहा कि प्रदेश में कानून का डर अपराधियों को नहीं है। भ्रष्ट तंत्र हावी है। माफिया उत्तराखंड से लेकर उत्तर प्रदेश तक अवैध शराब का कारोबार सरकार की शह पर कर रहे है। जनता इस भाजपा सरकार को समझ चुकी है और लोकसभा चुनाव में भाजपा को जबाब देगी। इस दौरान प्रदेश महासचिव जयपाल सिंह जाटव, एआइसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला, पूर्व अध्यक्ष मदन मोहन शर्मा, प्रदेश सचिव विमला रावत, चंदन सिंह पंवार, मुमताज हाशिम, महिला अध्यक्ष मधु जोशी, उमा देवी, वेद प्रकाश धींगडा, पार्षद राकेश सिंह, पार्षद जगत सिंह नेगी, पार्षद शकुंतला शर्मा, पार्षद भगवान सिंह पंवार, जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र सजवाण, जिला महासचिव नंद किशोर जाटव, तुषार बैनर्जी, अभिषेक शर्मा, शुभम सारस्वत, शैलेंद्र रस्तोगी, जयपाल सिंह, अमित पाल, गौरव यादव, संजय भारद्वाज, तनवीर सिंह, सुधीर राय आदि उपस्थित थे।

जहरीली शराब बंद किए जाने की मांग

रामनगर में पूर्व विधायक रंजीत रावत के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार का पुतला दहन करते हुए जहरीली शराब बंद किए जाने की मांग की। इस दौरान आबकारी मंत्री के त्यागपत्र देने की मांग की गई। आरोप लगाया कि सरकार के इशारे पर अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई करने से सरकार बच रही है। इस दौरान रणजीत रावत, निशांत पपने, आशा बिष्ट, विनय पडलिया, शेर सिंह लटवाल, अनिल अग्रवाल समेत कई लोग मौजूद रहे।

कांग्रेस ने प्रदेश सरकार का पुतला जलाया

बागेश्वर में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस ने प्रदेश सरकार का  पुतला जलाया। उन्होंने देहरादून और हरिद्वार में जहरीली शराब पीने से हुई लोगों की मौत पर आबाकारी मंत्री से इस्तीफा मांगा है। चेतावनी दी है कि यदि शराब का गोरखधंधा तत्काल बंद नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।

 रविवार को कांग्रेसी एसबीआइ तिराहे पर एकत्र हुए। उन्होंने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वक्ताओं ने कहा कि उत्तराखंड में जहरीली शराबी पीने से लगतार लोग मारे जा रहे हैं। ऐसी भ्रष्ट सरकार को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए। जिस तरह जहरीली शराब पीने से अपने परिवार त बाह हो गए हैं, यह घटना काफी दुखद है। नगर कांग्रेस कमेटी इसका खुलकर विरोध करती है। उन्होंने मारे गए परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की।

कहा कि घटना के जिम्मेदार लोगों के प्रति कड़ी से कड़ी सजा अमल में लाई जाए। प्रदेश सरकार पूरी तरह फेल हो गई है। शराब माफियाओं पर किसी भी प्रकार का शिकंजा नहीं कसा जा रहा है। शराब की नई दुकानें धड़ल्ले से खोली जा रही हैं। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी, नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष धीरज कोरंगा, भगत रावल, गीता रावल, महेश पंत, अंकुर उपाध्याय, बाली राम, हरीश साह, राजा पांडे, रिजवान खान, पंकज जोशी, विशाल रावत, गोविंद कठायत, कुलदीप मेहता, इंदिरा जोशी, पुष्पा आर्य, भीम कुमार, गोकुल परिहार, पंकज लोहनी, रमेश दानू, संजय रावल आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: पूर्व सीएम के पुत्र पर बरसे विधानसभा अध्यक्ष, सुनाई खरी-खोटी

यह भी पढ़ें: हरीश रावत ने बदली विधानसभा में धरना देने की तिथि, वजह जानिए


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.