Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड में बजट सत्र से पहले कांग्रेस तेज करेगी विरोध प्रदर्शन

    By BhanuEdited By:
    Updated: Wed, 19 Feb 2020 07:35 AM (IST)

    बजट सत्र से पहले कांग्रेस ने प्रदेश में विधानसभावार विरोध प्रदर्शन का सिलसिला तेज कर दिया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह इन कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।

    उत्तराखंड में बजट सत्र से पहले कांग्रेस तेज करेगी विरोध प्रदर्शन

    देहरादून, राज्य ब्यूरो। बजट सत्र से पहले कांग्रेस ने प्रदेश में विधानसभावार विरोध प्रदर्शन का सिलसिला तेज कर दिया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह इन कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। 26 फरवरी को हल्द्वानी में पदयात्रा निकाली जाएगी। इसमें नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश व प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह भी शामिल होंगे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने विधानसभा क्षेत्रवार गरीबी, बेरोजगारी, किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ कार्यक्रम करने का निर्णय लिया है। प्रदेश कांग्रेस महामंत्री संगठन विजय सारस्वत ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के विधानसभावार कार्यक्रम तय किए गए हैं। इसकी शुरुआत 23 फरवरी से कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र से होगी। 

    24 फरवरी को सितारगंज विधानसभा क्षेत्र के रुद्रपुर, बाजपुर, किच्छा समेत कई क्षेत्रों में पार्टी कार्यकर्ता के साथ बैठक करेंगे। 26 फरवरी को हल्द्वानी में एमबीपीजी कॉलेज से लेकर रामलीला मैदान तक पदयात्रा निकाली जाएगी। 

    इसमें प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के साथ प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह व सह प्रभारी राजेश धर्माणी समेत कई वरिष्ठ नेता शिरकत करेंगे। पदयात्रा को कामयाब बनाने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी की जाएगी। 

    फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा में गड़बड़ी पर कांग्रेस हुई मुखर

    प्रदेश में फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी मामले को कांग्रेस ने लपक लिया है। इस मामले की गूंज सड़क से सदन तक होना तकरीबन तय है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल राजभवन में दस्तक देगा। 

    फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी मामले ने कांग्रेस को सरकार पर हमला करने का मौका दे दिया है। पार्टी भर्ती परीक्षा में देरी और गड़बड़ी को लेकर पहले भी सरकार पर प्रहार कर चुकी है। विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष करन माहरा ने कहा कि भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी थमने का नाम नहीं ले रही है। 

    यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पहुंचे दिल्ली, फिर चर्चाओं का दौर शुरू

    उन्होंने भी एक परीक्षा में गड़बड़ी का मुद्दा उठाया था। तब सरकार ने उत्तरपुस्तिका में टेंपरिंग को स्वीकार कर सदन में जांच का भरोसा दिया था। बावजूद इसके कार्रवाई नहीं की गई। इसका नतीजा दोबारा गड़बड़ी के रूप में सामने है। उन्होंने कहा कि एक ओर बेरोजगार युवा रोजगार के लिए लंबा इंतजार कर रहे हैं, दूसरी ओर से भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी उनके अरमानों पर पानी डाल रही है। इस मामले को सदन में भी उठाया जाएगा। उधर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा को लेकर पार्टी का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मुलाकात कर परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर विरोध दर्ज कराएगा। 

    यह भी पढ़ें: पदोन्नति में आरक्षण को लेकर 23 फरवरी को जिलों में प्रदर्शन

    comedy show banner
    comedy show banner