उत्तराखंड में जिले से लेकर प्रदेश स्तर पर बनाई जाएगी युवा टीम, राहुल गांधी ने दिए निर्देश
कांग्रेस की उत्तराखंड प्रभारी कुमारी सैलजा ने राहुल गांधी के निर्देशानुसार प्रदेश में युवा टीम बनाने की बात कही। पुराने कार्यकर्ताओं को भी संगठन में जगह मिलेगी। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में संगठन सृजन अभियान के तहत आयोजित बैठक में सैलजा ने संगठन की मजबूती और कार्यक्रमों की समीक्षा की। बैठक में करन माहरा यशपाल आर्य प्रीतम सिंह समेत कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता शामिल हुए।
जासं, देहरादून। कांग्रेस की उत्तराखंड प्रभारी व राष्ट्रीय महासचिव कुमारी सैलजा ने कहा कि राहुल गांधी के निर्देश के अनुसार उत्तराखंड में जनपद से लेकर प्रदेश स्तर पर पार्टी की युवा टीम बनाई जाएगी।
पुराने सक्रिय कार्यकर्ता हैं। उन्हें भी संगठन में जगह दी जाएगी। सैलजा पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रही थीं।
प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में "संगठन सृजन अभियान" के तहत एआइसीसी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक, संगठन की मजबूती तथा कार्यक्रमों की समीक्षा को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रभारी उत्तराखंड कुमारी सैलजा ने बैठक ली। जिसमें सहप्रभारी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा , नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह व अन्य वरिष्ठ कांग्रेसजनोंं ने प्रतिभाग किया।
नोट- इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।