Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस ने मुफ्त टीकाकरण की मांग को लेकर राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन, केंद्र सरकार पर लगाए आरोप

    By Raksha PanthriEdited By:
    Updated: Fri, 04 Jun 2021 03:27 PM (IST)

    प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कोरोना महामारी के वक्त जनता का मुफ्त टीकाकरण नहीं होने पर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है। पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में प्रीतम ने प्रदेश सरकार पर भी कोरोना संकट से निपटने में विफल रहने का आरोप लगाया।

    Hero Image
    प्रीतम सिंह ने केंद्र और राज्य सरकार पर बोला हमला।

    राज्य ब्यूरो, देहरादून। कांग्रेस ने देश के हर नागरिक को मुफ्त कोविड-19 टीकाकरण की मांग को लेकर शुक्रवार को प्रदेशभर में मुहिम छेड़ी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने राजभवन में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। बाद में पत्रकारों से बातचीत में प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने आरोप लगाया कि केंद्र की मोदी सरकार ने कोरोना से लड़ने की जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया है। उन्होंने मांग की कि हर दिन एक करोड़ टीकाकरण देश में किया जाना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस हाईकमान के निर्देश पर प्रदेश संगठन ने मुफ्त टीकाकरण को लेकर आवाज बुलंद की है। पूरे प्रदेश में जिला मुख्यालयों में इस मांग के समर्थन में पार्टी ने जिलाधिकारियों के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजे। राज्यपाल को सौंपे ज्ञापन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि कोविड-19 ने तकरीबन हर भारतीय परिवार को पीड़ा दी है। महामारी से बचने के लिए टीकाकरण ही एकमात्र सुरक्षा है। मोदी सरकार की टीकाकरण की रणनीति भारी भूलों का खतरनाक काकटेल है। सरकार ने इस योजना को बनाते वक्त जिम्मेदारी को भुला दिया।

    वैक्सीन की खरीद से सरकार बेखबर रही। उन्होंने आरोप लगाया कि एक ही वैक्सीन की तीन-तीन कीमत तय होने से मुनाफाखोरी को बढ़ावा मिल रहा है। सरकार कुप्रबंधन की दोषी है। 31 मई तक केवल 21.31 करोड़ टीके लगाए गए। सिर्फ 4.45 करोड़ भारतीयों को ही टीके की दो खुराक मिल पाईं। यही गति रही तो टीकाकरण में तीन साल लग जाएंगे। ऐसे में कोरोना की तीसरी लहर से नागरिकों को कैसे बचाया जा सकता है। केंद्र सरकार को इसका जवाब देना चाहिए।

    प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार को वैक्सीन खरीद कर राज्यों और निजी अस्पतालों को मुफ्त वितरित करने चाहिए। आगामी 31 दिसंबर तक 18 साल से अधिक आयु तक सभी व्यक्तियों का टीकाकरण होना चाहिए। राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना, महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ अध्यक्ष राजकुमार व गोदावरी थापली शामिल थे।

    यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने प्रदेश के विकास कार्यों के लिए 71 करोड़ किए स्वीकृत

    Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें