महंगाई काबू करने में भाजपा सरकार नाकाम, कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं ने किया प्रदर्शन
बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेसियों का विरोध जारी है। गुरुवार को महानगर कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं ने धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के आइएसबीटी चौक पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा व पूर्व मंत्री दिनेश अग्रवाल के नेतृत्व में एकत्र हुए कार्यकर्त्ताओं ने सरकार का पुतला फूंका।

जागरण संवाददाता, देहरादून। बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेसियों का विरोध जारी है। गुरुवार को महानगर कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं ने धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के आइएसबीटी चौक पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।
कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा व पूर्व मंत्री दिनेश अग्रवाल के नेतृत्व में एकत्र हुए कार्यकर्त्ताओं ने सरकार का पुतला फूंका। दिनेश अग्रवाल ने कहा कि भाजपा के शासन में महंगाई चरम पर है। जरूरत की सभी चीजें फल, सब्जी, दालें दोगुने दाम पर मिल रही है। पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस के बेतहाशा बढ़ते दाम आम आदमी का जीना दूभर कर रहे हैं। महानगर अध्यक्ष लाल चंद्र शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतरकर भाजपा की सोई हुई सरकारों को जगाने का काम करती रहेगी। इस अवसर पर पार्षद एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष नीनू सहगल, पार्षद रमेश कुमार मंगू, माम चंद, राजेश परमार, हरिप्रसाद भट्ट, मनीष कुमार, अनूप कपूर, सुभाष धस्माना, मनीष, आशीष भारद्वाज, पूर्व प्रधान घन्नी माला, पूर्व प्रधान भगवान सिंह बिष्ट आदि उपस्थित रहे।
-------------------
सड़क की धूल फांकने को मजबूर हैं ग्रामीण
प्रतीत नगर-रायवाला संपर्क मार्ग के डामरीकरण का काम बेहद सुस्त गति से चल रहा है। खोदाई कर छोड़ी गई सड़क से उड़ रही धूल मिट्टी ने स्थानीय नागरिकों व राहगीरों की परेशानी बढ़ा दी है। विभागीय कार्यशैली की वजह से जनता धूल फांकने को मजबूर है। पांच किलोमीटर इस सड़क के डामरीकरण का काम अब तक रफ्तार नहीं पकड़ सका है। दरअसल जुलाई 2018 में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने इस संपर्क मार्ग के डामरीकरण व नाली निर्माण कार्य का उद्घाटन किया था। लेकिन, विभाग ने इस सड़क को बनाने में गंभीरता नहीं दिखाई। कभी खुदाई करके छोड़ दी गई तो कभी रोड़ी बजरी बिछाकर।
सूरतेहाल यह है कि रेलवे फाटक से लेकर जीआरटीयू गेट तक सड़क बेहद खस्ताहाल है, वहीं इन दिनों उड़ती धूल स्थानीय नागरिकों व राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बन गई है। रायवाला कैंट, मुख्य बाजार व क्षेत्र की तीन ग्राम सभाओं को जोडऩे वाली इस सड़क से रोजाना सैकड़ों लोग आवाजाही करते हैं। हालांकि अधिशासी अभियंता विपुल सैनी का कहना है कि सड़क का काम शुरू हो गया है, और मई माह तक इसे पूरा करा लिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।